सनातन धर्म मंदिर में हिमाचल महासभा का स्थापना दिवस व हिमाचली धाम आज

Loading

चंडीगढ़: 2 मई: आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा/राजेश पठानिया+ अनिल शारदा:– 3 मई को भगवान परशुराम जी का धरा अवतरण दिवस है! और इसी दिन अक्षय तृतीया का शुभ नाना प्रकार से फलदाई दिवस है और अक्षय तृतीय को हिंदुस्तान में हिंदू धर्म में ना जाने अनेकों पुनीत सत्कर्म सफल हुएll

स्थानीय सेक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभागार में हिमाचल महासभा चंडीगढ़ का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह हिमाचली रीति रिवाज व परंपराओं के साथ मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की तहसील बड़सर की श्री सिद्ध जोगी पौणा हरि दूधाधारी बाबा बालक नाथ जी का गुणगान बाबा जी की चौकी के रूप में किया जाएगा। और इस मौके पर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ सहित हिमाचली धर्म परंपराओं रीति-रिवाजों और पहाड़ी सभ्यता संस्कृति की अथक सेवा करने वाले जुझारू कर्मठ महानुभावों का भी सम्मान किया जाएगा।

हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति और महासचिव भागीरथ शर्मा ने संयुक्त रूप से अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरी जी गुफा बाबा बालक नाथ जी दयोट सिद्ध वाले अपनी गरिमामई उपस्थिति से समारोह में चार चांद लगाएंगे। इस मौके पर पहाड़ी भजन कीर्तन और पहाड़ी गायन शैली नृत्य का भी भव्य प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। समारोह समापन से पूर्व हिमाचली धाम का बड़े स्तर पर अटूट वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158887

+

Visitors