चंडीगढ़: 26 अप्रैल:- राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:– स्थानीय गांव मलोया के राजिंदर सिंह की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 के मुंशी के ख़िलाफ़ एस एस पी को मुंशी के ऊपर कार्यवाही करके रिपोर्ट पेश करने के हुकम किये हैं।
राजिंदर सिंह ने एक शिकायत कोर्ट को दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि थाना सेक्टर 39 के मुंशी ने चंडीगढ़ ज़िला अदालत में एक केस में दोषियों के साथ मिलीभगत करके ग़लत रिपोर्ट पेश की है। ताकि दोषी सज़ा से बच सकें। जब शिकायतकर्ता के वकील ने कोर्ट को दिखाया कि उक्त रिपोर्ट ग़लत है और आधार पुख्ता सबूत नहीं हैं। तो कोर्ट ने ऑर्डर मे लिखा कि रिपोर्ट ग़लत है। और थाना मुखी को दोबारा सही रिपोर्ट फ़ाइल करने को कहा है। अपने पद का ग़लत इस्तेमाल करने और दोषियों को सज़ा से बचाने की शिकायत दी गयी है। जिसमें कोर्ट ने चंडीगढ़ के सीनियर सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस चंडीगढ़ को कारवाई करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।