राज्यपाल त्रिपुरा आर्यन कॉलेजस के ११वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे मुख्यातिथि ; डॉ कटारिया

Loading

 

 राज्यपाल त्रिपुरा आर्यन कॉलेजस के ११वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे मुख्यातिथि ; डॉ कटारिया 
मोहाली ; 4 जून : आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;—–गर्वनर त्रिपुरा, श्री तथागता राय 7 जून को आर्यन्स कैम्पस में विजिट करेंगे। वह आर्यन्स के 11 वें फाउंडेशन डे पर मुय अतिथि होंगे जोकि आर्यन्स कैपस, चण्डीगढ-पटियाला हाईवे, नजदीक चण्डीगढ में स्थापित है। इस फंक्शन में 11 स्टार्ट अप्स, 11 एनजीओ, 11 टॉप विद्याॢथयों, 11 बेस्ट टीम मैबरों आदि को समानित किया जाएगा।
महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनीकल युनिवॢसटी के वाईस चांसलर, प्रोफैसर (डॉ) मोहन पॉल सिंह ईशर और डॉ कुलबीर सिंह ढिल्लों, डीन, कॉलेज डव्लपमेंट काउंसिल, पंजाबी युनिवॢसटी, पटियाला इस अवसर पर गैस्ट ऑफ ओनर होंगे जबकि डॉ अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप प्रोग्राम की अध्यक्षता करेंगे। इस फंक्शन में अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफैशनल्स, अकैडमीशीयन्स और अन्य लोग भाग लेंगे।
डॉ अंशु कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस के 7वें कनवाकेशन के अवसर पर बी.टैक (2011-15, 2012-16); बीबीए (2013-16); बीसीए (2013-16); एमबीए (2014-16); बीए (2013-16); बीएड (2014-15) बैच के विद्याॢथयों को डिग्री सर्टीफिकेट के साथ भी समानित किया जाएगा।
==================================================

 

फोटो विवरण क्रमश ;—–1,2,3,4 
​डॉ अंशु कटारिया चेयरमेन,आर्यन्स कॉलेजस ग्रुप 
डॉ कुलबीर सिंह ढिल्लों दीं पंजाबी यूनिवर्सिटी 
सम्मानीय राजयपाल त्रिपुरा श्री तथागत रॉय 
बठिंडा से वाइस चांसलर प्रो मोहनपाल सिंह ईशर ​
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159147

+

Visitors