नव निर्वाचित विधायकों का गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा सम्मान सम्पन
चंडीगढ़ ; 6 जून ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—– आज गुर्जर समाज कल्याण परिषद चण्डीगढ तथा पंचकूला द्वारा गुर्जर भवन 28डी चण्डीगढ -में पंजाब के नव निर्वाचित विधायकों चौधरी दर्शन लाल, विधायक बलाचौर तथा जय कृष्ण सिंह विधायक गढ़ शंकर को एक सादे पर प्रभावशाली सम्मान समारोह में खूब उत्साह भरे महौल में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंजाब हरियाणा तथा चण्डीगढ से गुर्जर समाज सहित समाज के सैंकडों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए । जिन्होंने बडे उत्साह के साथ अपने इन विधायकों का सम्मान किया। इन विधायको को स्मृति चिन्ह व शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। गुर्जर समाज में अपने विधायकों के प्रति बहुत उत्साह का माहौल था। इन दोंनो विधायकों ने अपने भाषण में समाज का सम्मान रखने का आश्वासन दिया। तथा यह प्रण लिया कि हम ऐसा कोई काम नहीं करेगें, जिससे समाज का अहित या शर्मिदगी का सामना करना पड़े ! उन्होंने यह वादा किया कि समाज की भलाई व प्रगति के लिए गुर्जर समाज कल्याण परिषद उनकी जो भी जिम्मेवारी लगाऐगा, वे उसे निभाने में पूरी लग्न व ईमानदारी से हर कामयाब सम्भव प्रयत्न करेगें।
इस अवसर पर गुर्जर समाज कल्याण परिषद चण्डीगढ के प्रधान कर्नल सतंराम मीलू तथा पंचकूला परिषद के प्रधान बिग्रेडियर गुरमेल सिंह ने अपने-अपने परिषद के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी।
पंजाब से सम्मान समारोह में गर्मजोशी भरी शिरकत करने आये हुए सीनियर कांग्रेसी नेता प्रेमचन्द्र भीमा तथा चौधरी रामप्रकाश व समाज-सेवी प्रोफेसर महिन्द्र सिंह बागी ने अपने भाषण में बलाचौर, गढंशंकर तथा आनन्दपूर-साहब इलाके में पडे अधूरे कामों के बारे में विधायकों को जानकारी देते हुऐ तमाम लटके हुए कार्यों की यथाशीघ्र समय सीमा में पूर्ण करवाने का अनुरोध किया। इन वक्ताओं ने यह भी कहा कि हमें पंजाब के मुख्यमंत्री केैप्टन अमिरदर सिंह से भी मांग रखनी चाहिए कि पंजाब में गुर्जर बिरादरी की जनसख्ंया को ध्यान में रखते हुऐ चौधरी दर्शन लाल विधायक बलाचौर को अपनी मंत्री परिषद में बनता स्थान देकर समूची विरादरी का सम्मान कायम रखना चाहिए ! तथा इसके साथ ही “कण्डी विकास बोर्ड” का पुर्नगंठन करने के लिए भी पंजाब सरकार से मांग की।
इस अवसर पर मनवीर सिंह भडाना, चेयरमैंन, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन तथा बलवीर सिंह सेशन जज [रिटायर्ड] भी उपस्थित थे।