चण्डीगढ़ ; 09 जून ; आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान/करणशर्मा ;———-चण्डीगढ़ को धानक समाज के नेतृत्व में आज संत कबीर जी महाराज की जयन्ती के अवसर पर धानक समाज चंडीगढ़ की तरफ़ से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कबीर मंदिर कॉलोनी नंबर चार से शुरू होकर विभिन सेक्टरों की में मार्किटों 29,30,20,21,22,23,24 से शुरू होकर डडुमाजरा कॉलोनी सामुदायिक केंद्र में भव्य समारोह के साथ संम्पन हुआ ! इस अवसर पर पूरी छोले‘ के लंगर का आयोजन भी किया गया। जिसमे चंडीगड़ की एमपी किरण खेर ने दीप प्रज्वलित करके श्री संत कबीर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये !
यह भव्य सामारोह व् लंगर धानक समाज की अध्यक्ष श्री मति शीला फूल सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। दिन भर सैकड़ों हज़ारों लोगों ने इस लंगर में ‘पूड़ी छोले का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री मति फर्मिला देवी एरिया कॉउंसल्लोर ने श्रीमती किरण खेर से मांग की हमारे समाज व् संत कबीर जी के मंदिर के लिये एक छोटा सा स्थान चंडीगड़ प्रसासन से दिलवा दीजिये हम जमीन का मुआवजा देने के लिये तैयार हैं ! सांसद खेर ने भरोसा दिलवाया कि जल्द ही इसको लेकर प्रशासन से बात की जायेगी !
यह भव्य सामारोह व् लंगर धानक समाज की अध्यक्ष श्री मति शीला फूल सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। दिन भर सैकड़ों हज़ारों लोगों ने इस लंगर में ‘पूड़ी छोले का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री मति फर्मिला देवी एरिया कॉउंसल्लोर ने श्रीमती किरण खेर से मांग की हमारे समाज व् संत कबीर जी के मंदिर के लिये एक छोटा सा स्थान चंडीगड़ प्रसासन से दिलवा दीजिये हम जमीन का मुआवजा देने के लिये तैयार हैं ! सांसद खेर ने भरोसा दिलवाया कि जल्द ही इसको लेकर प्रशासन से बात की जायेगी !
इस अवसर पर दविंदर सिंह निर्देशक सोशल वेलफेयर चंडीगढ़, नरेंद्र चौधरी अध्यक्ष दलित रक्षा दल, सत प्रकाश अग्रवाल नॉमिनेटेड पार्षद, करतार सिंह , चंद्रा वती शुक्ला पार्षद व् मदन सिंह बेइमना, टेक चंद, प्रो जय अमरजीत ओएसडी टू सीएम हरियाणा भी उपस्थित थे।