दयानन्द चौधरी “भाईसाब” ब्यूरो अजीत का हार्ट अटैक से देहावसान,संस्कार पैतृक गांव में कल

Loading

दयानन्द चौधरी "भाईसाब" ब्यूरो अजीत का हार्ट अटैक से देहावसान,संस्कार पैतृक गांव में कल  
पंचकूला /चंडीगढ़ ; 13 जून ; आरके विक्रमा शर्मा ;-------दोस्तों,आज हमसब के प्यारे दोस्त व्  हंसमुख हरदिल अजीज और हिंदी के दैनिक समाचार पत्र "अजीत समाचार" के जिला पंचकूला [हरियाणा] के ब्यूरो 
चीफ, चंडीगढ़ प्रेसक्लब, पंचकूला प्रेस क्लब के सदस्य चौधरी दयानन्द चौधरी का अभी थोड़ी देर पूर्व आकस्मिक निधन होने की दर्दनाक सूचना मिली ! मीडिया जगत में जिसने भी खबर सुनी, स्तब्ध रह गया ! हर बड़े छोटे को प्यार से भाईसाहब बोलने वाले अजीत समाचार पत्र के ब्यूरो चौधरी ने आज मंगलवार की रात  को दिल का दौरा पड़ने से देहावसान हो गया ! 
             बहुत दुखद संदेश  .....अजीत समाचार पत्र के ब्यूरो दयानन्द चौधरी के अकस्मात देहावसान की खबर सुनकर सभी सकते में हैं ! दयानन्द चौधरी एक हर दिल अजीज, प्यारादोस्त साथ छोड़ गया ......ये अपने कानों से सुनकर भी यकीं नहीं हो रहा है ! भाई संजय राय ने शोक संदेश में कहा कि उनसे अपनी राय का समर्थन चाहते हुए बता रहा हूँ कि  अभी कुछ ही दिन पहले सेक्टर 16 में साथ चाय पी थी ! खूब बातें हंसी....ठठा ......एकाएक भाई दयानंद चौधरी अज्ञात लोक की सम्मत बढ़ गया! अचानक उठे और पार उनके दिल में असहनीय दर्द उठा और देखते ही देखते उनकी मौत पर भी बन आई ! दूर सुदूर  क्षितिजा के उस पार अनदेखी राहों की सम्मत हो लिया ! 
😂😂😂😂 ईश्वर दिवंगत के परिवार को और हम सब मित्रों हितैषियों को आकस्मिक असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे,सबलता दें ! 
भाई दयानंद का जन्म 21 जून 1964 को हुआ था ! कुछ ही दिन बाद उनका जन्म दिन मनाया जाना था ।लेकिन, आज हम सभी को छोड़कर ईश्वर की गोद मे चले गए ! भाई तू निर्मोही निकला.........छोटे -छोटे बच्चों ,परिवार और हम दोस्तों को छोड़ गया ......😢😢😢😢😢उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हैबतपुर (लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र) में सुबह ले जाया जाएगा ! और फिर वही पुराणी परम्पराओं के साथ उनका उनका अंतिम संस्कार होगा....!!!!!!!!हिन्द संग्राम परिषद की पंचकूला इकाई के पदाधिकारियों ने भी दयानन्द चौधरी "भाईसाब" ब्यूरो अजीत का हार्ट अटैक से देहावसान की खबर सुनकर शौक ग्रस्त हुए ! ट्राइसिटी प्रेस क्लब के विक्रांत शर्मा और अजित समाचार [मोहाली] ब्यूरो केवल सिंह राणा और अमरजीत रत्न, जसविन्द्र रुपाल,सीपीसी के जसवंत सिंह राणा नलिन आचार्य,बलजीत बल्ली [बाबूशाहीडॉटकॉम]सहित आरके शर्मा विक्रम दैनिक हॉक,हिंदी मिलाप [मनीमाजरा] एनके धीमान ,चंडीगढ़ अजीत ऑफिस के समस्त स्टाफ और पत्रकारों फोटोग्राफरों में खबर सुनने से लेकर अब तक शोक व्याप्त है! अनेकों समाचार पत्रों के पत्रकारों ब्यूरो और पब्लिकेशन के स्वामियों की ओर से भी शोक संदेश आने जारी हैं!   
वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता, राजेश पठानिया, वरिष्ठ पत्रकार भाई हरकंवलजीत सिंह, जागरण पंचकूला से राजेश मलकानिया, हरीश शर्मा [अल्फ़ा न्यूज इंडिया],अशोक  कुमार, सुधा जग्गा, टीडी पाण्डे,जयदीप दर्शन गर्ग,कांग्रेसी नेता तरसेम गर्ग,विजय कुमार,पीपी वर्मा ,सुरेंद्र धीमान, अमित शर्मा [भास्कर क्राइम रिपोर्टर] 
जसपाल सिंह [जागरूकता] राजा विक्रांत [विक्रांत वर्ल्ड न्यूज़] मृणाल लाला आदि ने गहरा शोक जताया है !                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159049

+

Visitors