इंडोपाक बार्डर पर लगी बैटरी की चोरी ने सुरक्षा इंतजामों की खोली पोल,चारों ओर भय का महौल

Loading

इंडोपाक बार्डर पर लगी बैटरी की चोरी ने सुरक्षा इंतजामों की खोली पोल,चारों ओर भय का महौल  
चंडीगढ़/पठानकोट : 16 जून : आरके विक्रमा शर्मा /कंवल रंधावा ;—–भारत पाक सीमा के पास उज्ज दरिया पर बने पुल पर लगी बैटरी  चोरी होने से सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई है ! यानि कि फिर लापरवाही के चलते बड़े हादसे की सम्मत बढ़ रहा देश कभी भी दिल दहलाने वाली   घटनाओं से दहलने को तैयार रहे ! यहाँ  सुरक्षा को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण  ये पुल आखिर किस मुस्तैदी की राह देख रहा है !   पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में आतंकीयो ने इसी पुल की आड़ लेकर क्या गुल खिलाया था जगजाहिर रहा ! एयरबेस हमले के डेढ़ साल बाद ही इंडो पाक सीमा के साथ लगते इलाको की सुरक्षा की चकाचौंध  फीकी क्यों कर पड़ने लगी जाँच का विषय बन चुका है ! उधर जब मनला डीसी पठानकोट के संज्ञान में लाये तो उनके मुताबिक जल्दी ही सुरक्षा के मद्देनजर उक्त  पुल की सभी लाइटस  जल्द ठीक कारबाई जाएंगी ! -पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद इंडो पाक बार्डर के साथ लगते पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे ! जो कि समय बीतने के साथ साथ ढीले पड़ते जा रहे हैं !  अगर बात करें  बामियाल सेक्टर में बहते उज्ज दरिया पर बने पुल की, तो सुरक्षा के नजरिये से ये पुल बहुत एहम रहा है ! क्योंकि ये पुल इंडो पाक बार्डर  से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर है ! और एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने इसी की आड़ ली थी !  जिसके चलते इस पर सुरक्षा के नजरिये से जो सोलर लाइट लगाई गई थी,वह  अब यां तो पंछियों के घोंसलों में तब्दील हो गयी है ! यां फिर चोरो द्वारा उनकी बैटरी चोरी कर ली गयी हैं ! जिसकी ओर कभी  प्रशासन का किस सामाजिक संस्था देशभक्त होने का राग अलापने वाले एनजीओज का भी अभी तक किसी ने ध्यान ही नही दिया ! 
                                     जबकि डी सी पठानकोट ने उक्त  पुल पर लगी लाइटों को ठीक करबाने की बात की !  उज्ज दरिया पर बने  पुल, जिस पर एयरबेस पर  हुए हमले के बाद मिले सबूतों के आधार पर  आतंकी इसी रस्ते से एयरबेस में घुसे थे ! इन्हीं खतरों को देखते हुए रात के समय रौशनी के लिए बड़ी लाइट्स  लगाई गई थीं ! जो की डेड साल खत्म होने के साथ साथ अब बुझने या टिमटिमाने लगी हैं ! इस पुल पर लगी कुछ लाइट खराब हो चुकी हैं ! कब से हुई ये भी बताने को कोई संबंधित अफसर या कर्मचारी आदि तत्पर ही नहीं है ! कुछ कीमती लाइट्स की  बैटरी चोरी हो गई हैं ! और कुछ पर पंछियों ने अपने घोंसले बनाये हुए है ! इसके बारे में स्थानीय निवासियों ने हमारे संवाद दाता टीम के साथ  बात करते हुए कहा कि  जहां पर लाइट होनी बहुत लाजिमी है ! जोकि  सुरक्षा व्वयस्था के नजरिये से भी अहम रोल अदा करती है !  इसके इलाबा इस पुल के दोनों तरफ पुलिस नाके होने चाहिए !  जो कि अभी तक तो कतई ही  संभावना नहीं है !  और सुरक्षा को कभी भी सेंध लगाई जा सकती है!  इस लिए इसी पॉइंट पर जबरदस्त  नाके भी लगाए जाने चाहिए ! -दूसरी तरफ जब इस बारे में डी सी पठानकोट से बात की गई तो उन्होंने माना कि  इस पुल पर लाइटें वाक्य ही खराब हैं  !  यां फिर कुछ शरारती तत्वों की ओर से  चोरी कर ली गई हैं ! जिसके पीछे कारण ये भी है कि वहां पुल पर किसी तरह की सुरक्षा नाका न होना ऐसी घटनाओं को घटित होने का सबब बनता है और क्राइम रेट्स बढ़ाने में मददगार बनता है ! इस लिए हमारे संवाद दाता के सुझाव पर अमल डीसी नीलिमा जी ने शुरू करवाया ! पुलिस प्रशासन से भी बात की गई है !  कि इस पुल  पर नाका स्थाई तौर पर लगाया जाए ! तांकि लाइट के साथ साथ आने जाने वालों  पर पुलिस द्वारा  पैनी  नजर रखी जा सके ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159206

+

Visitors