पठानकोट ; जून ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——भारत पाकिस्तान सरहद पर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है ! इंडो पाक बॉर्डर के पास बामियाल सेक्टर पर मोबाइल पर सर्च करने पर अक्सर पाकिस्तान के नेटवर्क आसानी से उपलब्ध होते हैं ! अगर पाकिस्तान से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस कर भारत में आता है, तो आसानी से कर सकता है पाकिस्तान में फ़ोन पर ढेरों जानकारी भरी बातें ! इसी सब का संज्ञान लेते हुए पठानकोट की महिला डीसी ने कहा कि जल्द ही जैम्बर लगा कर इस मुसीबत से राहत दिलवाएंगे ! पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट बॉर्डर की सुरक्षा को बढ़ाते हुए सैकिंड लाइन ऑफ़ डिफैंस का गठन किया गया है ! जिसके चलते भारत पाक सरहद से स्टे इलाके में 24 घंटे पुलिस द्वारा नाके लगाए जा रहे है ! लेकिन इस सब के बावजूद अभी भी बहुत सी ऐसी खामिया हैं, जिसे जल्द दूर करने की जरूरत है ! अगर हम बात करे इंडो पाक बॉर्डर के साथ लगता बमियाल सेक्टर की, जहा पर भारत के मोबाइल नेटवर्क के अलावा पाकिस्तान का नेटवर्क भी उपलब्ध हो जाता है! जो कही न कही भारत की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है ! क्योकि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान से भारत मे दाखिल होता है तो वो पाकिस्तान की सरहद से पाकिस्तान में आसानी से बात कर सकता है ! बामियाल सेक्टर में पाकिस्तान की 3 मोबाइल नेटवर्क कंपनी के नाम आते है !