महाशिवरात्रि की मांगलिक वेला पर स्थापित शिवलिंग विधिवत भक्तों के दर्शनार्थ खोला: डॉ कपिला

Loading

चण्डीगढ़ : 02 मार्च आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:–— स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर  सैक्टर 23-डी  में हाल ही में नवनिर्मित व स्थापित दिव्य शिवलिंग को आज महाशिवरात्रि धर्म समागम पर  भक्तों के दर्शनार्थ विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही खोल दिया गया। आज उक्त प्राचीन शिव मंदिर में बड़ी तादाद में शिव भक्तों ने धर्म मर्यादा और प्रतिष्ठित परंपरा व प्रचलनों के अनुसार मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन व आयुर्वेद के सिद्धहस्त जाने माने डा. राजीव कपिला, अध्यक्ष राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुंदर लाल गहलोत, कोषाध्यक्ष टेकचंद व संयुक्त सचिव नरिंद्र एस. डडवाल भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर एक स्वर में मंदिर में जनकल्याण कार्यों हेतु प्रयासरत और कार्यरत रहने का स्वैच्छिक वचन भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160300

+

Visitors