राष्ट्रीय आइस स्टाक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण व रजत जीते कांस्य पदक

Loading

चंडीगढ़: 23 फ़रवरी:- राजेश पठानिया+अनिल शारदा:— राष्ट्रीय आईस स्टाक स्पोर्ट्स फेडरेशन ने गुलमर्ग (कश्मीर ) में तीन दिवसीय 15 से 17 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय आइस स्टाक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें  आइस स्टाक स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ के अलावा 18 टीमों ने भाग लिया। चंडीगढ की टीम ने टीम गेम (Team Game)  मे एक (Silver Medal),  टीम डिस्टेंस (Team Distance)  मेंं कांस्य पदक  (Bronze Medal) तथा लम्बी दूरी (Long distance) मे चंडीगढ की पिंकी ने स्वर्ण पदक (Gold Medal)  (27 mtr. throw) जीता ।

स्वर्ण पदक विजेता पिंकी देव समाज कालेज महिला सैक्टर 45 बी की छात्रा है।सीनियर टीम पुरुषों में बलप्रीत सिंह, डायमंड सिंह,सुनील शर्मा, तथा परमिंदर सिंह में से बलप्रीत सिंह ने long distance में स्वर्ण पदक ( Gold Medal)  (57 mtr. throw मीटर थ्रो )जीत के साथ इतिहास रचा है। और विश्व चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं।  जूनियर टीम मे कार्तिक शर्मा, मनबीर सिंह, अखिल तथा खुशप्रीत भारद्वाज ने लम्बी दूरी (long distance) में कांस्य पदक (Bronze medal) जीता।  (37 mtr throw मीटर थ्रो)  टीम के कोच श्री रवि दत्त ने बताया कि बलप्रीत सिंह का चयन ICESTOCK SPORTS WORLD CHAMPIONSHIP के लिए हुआ है। जो इटली में आयोजित होनी है । विजेता टीम के चंडीगढ पहुंचने पर देव समाज कालेज महिला चंडीगढ़ की प्रोफेसर श्रीमति सुरिंदर कौर तथा राष्ट्रीय आइस स्टाक स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ के प्रधान गुरदीप सिंह ने टीम को बधाई दी। और उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ-साथ टीम के कोच  रवि दत्त ने चंडीगढ की पूर्व पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमति हीरा नेगी  का पूरी टीम को ट्रैक सूट देने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमति हीरा नेगी  ने  समझाया कि जिस तरह उनकी पुत्री सुश्री शीतल नेगी (भारतीय टीम कोच SOB) ने भारत का नाम खेलों के मैदानों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैै। वैसे ही आप सभी चंडीगढ और अपने देश का नाम रौशन करें। इसके साथ-साथ कोच रवि  ने श्रीमति हीरा नेगी,समाज सेविका सुश्री शीतल नेगी, श्रीमति आरती शर्मा तथा एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109263

+

Visitors