चंडीगढ़ ; 20 जून ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;---पत्रकार एसएस बठिंडा दुआरा अपने ज़मीनी विवाद में रामपुरा फूल से विधायक गुरप्रीत सिंह कांगड़ द्वारा जबरन ज़मीन पर कब्जे को लेकर अपने रिश्तेदारों का साथ देने हेतु सभी दस्तावेज, उनके बेटे की कॉल रिकॉर्डिंग पेश करने हेतु कवरेज करने हेतु बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुधवार 21 जून, रोज़ गार्डन, श्री अमृतसर साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार, 23 जून, पटियाला प्रेस क्लब में शनिवार, 24 जून, सोमवार 26 जून को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जालंधर में मंगलवार, 27 जून को पंजाब प्रेस क्लब,बुधवार, 28 जून को फ़िरोज़पुर में फ़िरोज़पुर छावनी के रेलवे स्टेशन के फ्रंट में रेलवे कैंटीन में, लुधियाना में वीरवार, 29 जून को पंजाबी भवन में, मोगा में बस स्टैंड के बैक साइड क्रिस्चन सभा मे यथासमय पत्रकार और फोटोग्राफर कैमरामेन बंधु सादर आमंत्रित हैं । उक्त प्रेस वार्ताओं में एमएलए गुरपीत सिंह कांगड़ जी दुआरा की गई कारगुजारियों पर से पर्दा उठाया जाएगा।