मुनि मंदिर में भागवत कथा का पूर्ण समापन भंडारे और संतपूजा और हवन के साथ होगा ; शास्त्री अतुल कृष्ण

Loading

चंडीगढ़ ; 22 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–ब्रह्मलीन श्री श्री 108  मुनि गौरवा नंद जी गिरी महाराज जी की 30 वीं पुण्य तिथि के महाउपलक्ष्य पर भागवत कथा का सफलता पूर्वक बड़े ही सौहार्दिक और उत्साहजनक वातावरण में कल 23 जून शुक्रवार को समापन होगा ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुनि महाराज जी के अनन्य सेवक पंडित दीपराम जी ने बताया कि हर  वर्ष की भांति मुनि महाराज की पुण्य तिथि पर सामाजिक कल्याणकारी सेवाओं के साथ श्री मद्भागवत कथा का पुण्यदायी आयोजन भी किया गया जिसका शुक्रवार को समापन होगा ! ये कथा 17 जून को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई थी ! रोजाना भागवत कथा का श्रवण करने शहर के ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों से भी आस्थावान कथा श्रवण करने और गुरु महाराज के पुनीत दर्शन करने आ रहे हैं ! 17 से 22 जून तक प्रतिदिन सांय 5-00  बजे से लेकर 8-00 तक कथा का कथावाचक अतुल कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से श्रवण करते रहे ! सवेरे रोज प्रभात फेरी में  समाज के विभिन्न वर्गों जातियों धर्मों के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए धर्म समारोह की शोभा में इजाफा करते हुए अपना जीवन भी सफल बनाया ! 23 जून को सवेरे छह बजे से प्रभातफेरी होगी और 07-30 बजे से हवन और 10-00 बजे से दोपहर बाद 01-00 बजे तक कथा और भोग और फिर 01-15 दोपहर बाद से मुनि महाराज की अनुकम्पा तक अटूट स्वादिष्ट भंडारे का वितरण किया जायेगा ! इससे पूर्ण अनेकों दूरदराज प्रांतों से आमंत्रित साधु संत समाज का पूजन सम्मान प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी ! श्री श्री 1 स्वामी श्री पंचानन गिरी महाराज द्वारा पूजन संस्कार सम्पन्न होगा ! श्री मद्भागवत कथा का आयोजन श्री महावीर मंदिर मुनीसभा [साधु आश्रम] सेक्टर 23 डी द्वारा प्रस्तुत है ! एनएस चौहान महस्कचिव और दलीप चंद गुप्ता प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया कि कथाचार्य शास्त्री अतुल कृष्ण वृन्दावन पठानकोट वाले की कथा श्रवण करने आने वाले आस्थावाओं के लिए यहाँ मुनि धर्मशाला में खूब उचित प्रबंध किये गए हैं !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160594

+

Visitors