चंडीगढ़/ नई दिल्ली:- 26 जनवरी आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:— देश की आन-बान और शान 26 जनवरी समारोह के लिए केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के नीचे अंग्रेजी में लिखा है। “आंवले का पौधा उगाने के लिए इस निमंत्रण पत्रिका को जमीन में गाड़ दें ।”
आँवला ,अश्वगंधा व तुलसी तीनों के बीज इसमें हैं। कोई भी पौधा लग सकता हैं। यह सरकार ने डिक्लेयर किया था। जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया है।आश्चर्य हो रहा है लेकिन यह सच है। भारतीय वैज्ञानिकों ने कमाल किया है। गणतंत्र दिवस के निमंत्रण पत्रिका को बीज पेपर (सीड पेपर) से बनाया गया हैं। इसे बायोडिग्रेडेबल पेपर कहते हैं। इस कागज के तत्व प्राकृतिक रूप से धरती में समा जाते हैं। और बीज का काम करते हैं ।
थोड़े से पानी के साथ, प्रक्रिया शुरू होती है। और यह एक पौधे में परिवर्तित होने लगती है।
एक पत्रिका मतलब एक आंवले का पेड़ और सैकड़ों आंवले ।
शादी ब्याह में भी लोगों को ऐसी आमंत्रित पत्रिका वितरित करनी चाहिए ।