बलात्कार की शिकार किशोरी बनी बेटे की मां, आरोपी फरार, मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी

Loading

चंडीगढ़/हिसार:-31 जनवरी:-अनिल शारदा /करण शर्मा:—हरियाणा के जिला हिसार में ईंटों के भट्टे पर काम करने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ उसी भट्टे पर ड्राइवरी करने वाले राकेश उर्फ काकू ने रात के वक्त पीड़िता के झोपड़े के बाहर उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया। और वहां से फरार हो गया। कुछ महीनों बाद दर्द से छटपटाते कराहती हुई लड़की को मां बाप ने मारापीटा और खूब डांटा फटकारा।  तो दहशतज़दा लड़की ने राकेश उर्फ  काकू द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात सबको बताई। पीड़ित परिवार आनन-फानन में भिवानी जिले के दूसरे भट्टे पर जाकर काम में व्यस्त हो गया। यह दुर्घटना बीते साल अप्रैल की बताई जा रही है। किशोरी के पेट में अनेकों बार तेज दर्द हुआ था। जब दर्द असहनीय हो गया। तो उसे 25 जनवरी को सरकारी अस्पताल उपचार हेतु दिखाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक लड़की पूरे समय से गर्भवती है। और 28 जनवरी को बालक शिशु को जन्म दिया। लोकलाज से भयभीत परिवार ने जिला हिसार पुलिस को लड़की के साथ जब्र जिन्नाह की दास्तान सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत भट्टे पर ड्राइवरी करने वाले राकेश उर्फ काकू के खिलाफ पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराएं लगाकर मुकदमा दायर किया। अभी तक काकू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पुलिस इस केस में कई पहलुओं को सामने रखकर मामले की बहुत ही बारीकी से और गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा। अभी तक इस परिवार के साथ किसी भी सियासतदान और महिला अधिकारों की ढोल पीटने वाले नारी संगठनों ने कोई संपर्क तक नहीं किया है। और ना ही ही जच्चा-बच्चा सहित पीड़ित परिवार की कोई सुध ली है। ध्यान रहे कि जहां कुछ लोग दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की को नाबालिग लड़की बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग उसे किशोरी कह रहे हैं। कुछ लोग उसे अज्ञात कारणों से व्यस्क युवती बता रहे हैं। मामला बहुत पेचीदा और गंभीर है। पुलिस इस मामले में जल्दी ही तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए सुलझाने का प्रयत्न जारी रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159082

+

Visitors