पीर बाबा की मजार पर भंडारे का आयोजन सम्पन्न

Loading

पीर बाबा की मजार पर भंडारे का आयोजन सम्पन्न 

 बाबैन ; 29 जून ; राकेश शर्मा ;—बाबैन क्षेत्र के गांव बीड़ मंगोैली में लखदाता पीर की मजार पर भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे से पूर्व पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई वह मत्था टेका ग्रामीण मेहर सिंह , राकेश कुमार,  शमशेर सिंह कंवरपाल,  राजवीर,  सेठी, भूपेश, नरेश,  रिंकू, बलबीर, दीपक, पालालराम, कुलदीप, जसपाल,  मुकेश कुमार आदि ने बताया की पीर बाबा की दरगाह पर जो भी  श्रद्धालु कोई भी मन्नत मांगता है ! तो बाबा उसकी मन्नत जरूर पूरी करते हैं ! ग्रामीणों की  लखदाता  पीर की दरगाह पर  में बहुत आस्था है व ग्रामीणों के साथ साथ आसपास के लोगों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160153

+

Visitors