मिसेज पंजाबण 17 के ऑडिशन व् प्रेस वार्ता आज

Loading

मिसेज पंजाबण 17 के ऑडिशन व्  प्रेस वार्ता आज

चंडीगढ़ ; 2 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-9 टू 9 इंटरटेनमेंट द्वारा वर्ष 2017 का सबसे बड़ा धमाका शो ” मिसेज पंजाबण 2017 ” के आयोजन ने युवा समाज में नया जोश और उम्मीद  का खुमार बढाने  का काम किया है ! ऑडिशन के आयोजक परमिंदर और जसविंदर के मुताबिक ये ऑडिशन व् प्रेस वार्ता स्थानीय हयात रीजेंसी होटल के सभागार में धूमधाम से आयोजित किया जायेगा ! आज ठीक 12-30 बजे बाद दोपहर ऑडिशंस के लिए मीडिया की उपस्थिति में इसके आयोजन को जज करने भी जाने माने  इसी जगत की हस्तियां हाजिर रहेंगी ! बतातें चलें कि मिसेज पंजाबन 2017 का ताज अपने सर सजाने के लिए हर पंजाबन मुटियार खूब उत्साहित  होकर उत्सुक है ! सफलता के ताज तक पहुँचने के लिए प्रतियोगी को खूब तन मन और मस्तिष्क से मेहनत करनी होगी ! आज उक्त ऑडिशन में भाग लेने के लिए पंजाब और अन्य प्रदेशों से पंजाबन मुटियारें भाग लेने के लिए  हाजिर रहेंगी !  
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159830

+

Visitors