क्रोध चिता की राह पर पहला और आखिरी कदम : पंडित रामकृष्ण शर्मा

Loading

चंडीगढ़:21 जनवरी:-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—भगवान की सृजना इंसान तामसी और सात्विक वृतियों में से सबसे ज्यादा तामसी का शिकार होता है। इसी तरह पांच विकार भी इसे घेरे रहते हैं। काम क्रोध लोभ मोह अहंकार यह सभी विकार और जीवन के लिए भी बिल्कुल है बेकार। क्रोध बड़ी सी बड़ी उपलब्धि और विजय का भी समूल सत्यानाश कर देता है। इसलिए क्रोध से हमेशा बचना चाहिए। क्रोध पर काबू पाने वाला व्यक्ति  ही अपनी इंद्रियों पर भी काबू पा लेता है। और भगवान श्री कृष्ण के धाम यानी मोक्ष को प्राप्ति पा लेता है। यह सद्विचार पंडित रामकृष्ण शर्मा जाने-माने समाज सेवक ने आज जिला कुरुक्षेत्र स्थित जय श्री मार्ग पर स्थित श्री गीता धाम में धाम की संचालिका माता सुदर्शन जी विष्णु महाराज की गरिमामय उपस्थिति में अपनी दिनचर्या के विचार व्यक्ति के दौरान सांझे किए।

*एक पति ने अपने गुस्सैल पत्नी से। तंग आकर उसे कीलों से भरा एक थैला देते हुए कहा ,”तुम्हें जितनी बार क्रोध आए तुम थैले से एक कील निकाल कर बाड़े में ठोंक देना !”*

🎯पत्नी को अगले दिन जैसे ही क्रोध आया उसने एक कील बाड़े की दीवार पर ठोंक दी। यह प्रक्रिया वह लगातार करती रही।

🤦🏻‍♂धीरे धीरे उसकी समझ में आने लगा कि कील ठोंकने की व्यर्थ मेहनत करने से अच्छा तो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना है और क्रमशः कील ठोंकने की उसकी संख्या कम होती गई।

🙋🏻‍♂एक दिन ऐसा भी आया कि पत्नी ने दिन में एक भी कील नहीं ठोंकी।

🤷🏻‍♂उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई। वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा, “जिस दिन तुम्हें लगे कि तुम एक बार भी क्रोधित नहीं हुई, ठोंकी हुई कीलों में से एक कील निकाल लेना।”

👱‍♀️पत्नी ऐसा ही करने लगी। एक दिन ऐसा भी आया कि बाड़े में एक भी कील नहीं बची। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई।

*पति उस पत्नी को बाड़े* *में लेकर गए और कीलों के छेद* *दिखाते हुए पूछा, “क्या तुम ये छेद भर सकती हो?”*

🌿पत्नी ने कहा,”नहीं जी”

🌿पति ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा,”अब समझी, क्रोध में तुम्हारे द्वारा कहे गए कठोर शब्द, दूसरे के दिल में ऐसे छेद कर देते हैं, जिनकी भरपाई भविष्य में तुम कभी नहीं कर सकते !”

*सन्देश : जब भी आपको क्रोध आये तो सोचिएगा कि कहीं आप भी किसी के दिल में कील ठोंकने तो नहीं जा रहे ?*

🌹 साभार व्हाट्सएप यूजर।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors