बिजली की तारों में फंसे बच्चे को उतारा बिजली वालों ने बड़ी मुशाकत से

Loading

 रोहिणी नईदिल्ली : 4 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा /सुमन वैद्द्वान ;——-चिलचिलाती गर्मी में एक क्षण में धुप में खड़े होना मुश्किल हो जाती है वहीँ,सोमवार को  एक नन्हा सा बिल्ली का बच्चा एक घर से दूसरे घर में छलांग लगाते हुए खम्बे में लटकाई तारों के बड़े गुच्छे में फंस गया ! घटना नईदिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 16 के मकान नंबर E -1 /26–27  के समीपवर्ती बिजली के खम्बे की है !  धुप में दिनभर में तकरीबन 8–9 घंटे  बिजली की तारों में फंसे बिल्ली के बच्चे को  बिजली वालों ने बड़ी मुशाकत से मुहल्ले वालों के सहयोग से उतारा और उसकी जान बचाई ! स्थानीय निवासी अध्यापिका रेखा दीपक कुमार ने बताया कि शायद बच्चा एक घर से जब दूसरे घर में जाने के लिए कूदा तो लम्बी छलांग लगाने ने नाकाम रहा और साथ के खम्बे पर बने बिजली के तारों के बड़े गुच्छे में जा फंसा ! ये वकयात सवेरे तकरीबन साढ़े सात बजे के आसपास का है ! बाद में उसके रोने की आवाज से मुहल्लेवासी एकत्रित हुए और लाठियों से उसे उतारने की नाकाम कोशिशे कीं ! फिर धुप तेज होने की बजह से अपने अपने घरों में जा घुसे ! बिल्ली का बच्चा दिन भर कड़कती धुप में यहीं फंसा टंगा रहा और राहत और मदद के लिए रोता रहा ! शाम को तकरीबन  छह बजे बिजली विभाग को सूचित किया तो बिजली विभाग के कर्मी आये तो बाकायदा सेफ्टी हेलमेट और बेल्ट लगाकर खम्बे पर चढ़े ! और खूब मेहनत करके बिल्ली के बच्चे को बचाया ! बिजली वालों की सभी ने प्रशंसा की और दुआएं दीं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159836

+

Visitors