विद्यालयों के चयनित छात्र नासा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में लेंगे भाग

Loading

विद्यालयों के चयनित छात्र नासा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में लेंगे भाग 

कुरुक्षेत्र ; 12 जुलाई ;  राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया :—–कुरुक्षेत्र, चीका और बैंगलूर के विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थी जर्मनी के लिपजिंग, नासा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने जा रहे हैं। यह कार्यशाला 13 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। टीम सलाहकार और भारत समन्वयक नवदीप सिंह ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि जर्मनी में हर साल टेकमंत्र लैब के सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष शिक्षा संस्थान जर्मनी के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया जाता हैं। इस कार्यशाला के बाद अमेरिका में नासा रोवर चैलेंज 2018 में भारत की प्रतिनिधि की हाई स्कूल की टीम के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टेकमंत्र लैब की टीमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष शिक्षण संस्थान जर्मनी के समर्थन से पिछले 5 सालों से भाग ले रही हैं। कुरुक्षेत्र से जसलीन जोशन ने पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में तृतीय स्थान और जेस्को वॉन पुतकमर का पुरस्कार जीता हैं। 
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के लिए कुरुक्षेत्र से बीआर इंटरनेश्रल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र अभिषेक व केशव संधू, महाराणा प्रताप स्कूल के आंठवीं कक्षा के छात्र गुरु सिंगरा ग्रेवाल, चीका से जसिका व ग्रेसवक, बैंगलूर से बीटेक चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी शिवकाशी का चयन किया गया हैं। पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में नासा रोवर चुनौती 2017 के लिए एयर लैस व्हील का डिजाईन बनाने का विषय रखा गया था। उनकी टीम द्वारा यह व्हील तैयार कर लिया गया हैं जिसे वह अपने साथ लेकर जा रहे हैं। नासा रोवर चैलेंज हर साल नासा द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता का इतिहास 30 साल पुराना हैं। इसमें दुनिया भर से 100 से भी ज्यादा टीमें मून बग्गी के अपने अभिनव डिजाईन के साथ भाग लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131898

+

Visitors