स्मृति ईरानी ने सस्पेंड किया दूरदर्शन का बड़ा अधिकारी और होगी जाँच अब

Loading

स्मृति ईरानी ने सस्पेंड किया दूरदर्शन का बड़ा अधिकारी और होगी जाँच अब 

नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; जुलाई ; सुमन वैदवान /कर्णशर्मा ;—–हाल ही में वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बजह से तेजतर्रार पूर्व केंद्रीय संसाधन मंत्री व्  केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी को हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।नवनियुक्‍त सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपना पदभार संभालते ही अपने तेवर दिखने शुरू किये तो संबंधित विभाग में भूचाल सा मचा । दरअसल किस्सा ये सामने आया है कि रविवार को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में मंत्री महोदया ने औचक निरीक्षण कर डाला ! उक्त दौरे और औचक निरीक्षण के चलते ऑफिस में सोते हुए पाए गए दूर दर्शन के एक अधिकारी को मैडम ने तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर डाला । मिसेज ईरानी ने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों व् अधिकारीयों  के खिलाफ अनुशासनात्मक सख्त कार्यवाही  की जाएगी।

पुष्ट सूत्रों की मानें तो  दूरदर्शन के ही एक वरिष्ठ अधिकारी को साथ लेकर  दिल्ली स्थित  मंडी हाउस दूरदर्शन के ऑफिस में गई तो वहां मंत्री स्मृति ईरानी को टेक्निकल सेक्शन  में एक सीनियर वरिष्ठ अधिकारी सोता हुआ मिला था। मंत्री महोदया ने तत्काल  पहले तो अपना मोबाइल संभाला और फिर उस की फोटो ली ! बाद  में कार्रवाई के आदेश दिए। केंद्रीय मंत्री ने सरकार के अतिरिक्त सचिव द्वारा पुरे प्रकरण की जांच कराए जाने के तत्काल आदेश दिए हैं !  दूरदर्शन की अनियमितताओं की रिपोर्ट  भी तलब की है। मंत्री स्मृति  ईरानी के इस बर्ताव से पुरे महकमे में हड़कंप मचना स्वाभाविक था सो मचा भी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94052

+

Visitors