चंडीगढ़ 10 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:— आज अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहब के दो स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के सर पर सज कर नई दिल्ली पहुंचे। सिख कौम के नुमाइंदों और देश के नागरिकों ने सर झुका कर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का मान सम्मान किया। और उन्हें बड़ी पवित्रता से नई दिल्ली लेकर पहुंचे । इस मौके पर नई दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे श्री गुरु ग्रंथ साहब के दोनों से रूट बहुत ही धर्म जयकारों और पवित्रता के साथ श्री गुरुद्वारा साहब में आरोप किए गए सिख पंथ के श्रद्धालुओं रास्ता बांध भारी संख्या में इस मौके पर नतमस्तक थे।