जाने माने शायर राहत इंदौरी कुल हिन्द मुशायरा में आज करेंगे शिरकत

Loading

जाने माने शायर राहत इंदौरी कुल हिन्द मुशायरा में आज करेंगे  शिरकत

चंडीगढ़ ; 2 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-वीरवार को स्थानीय टैगोर थियेटर में सांय साढ़े छह बजे लेखक कला मंच चंडीगढ़ और कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट चंडीगढ़ जश्न ऐ आजादी के सुअवसर  को समर्पित सांझे आयोजन कुल हिन्द मुशायरा में अंतर् राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ राहत इंदौरी अन्य जाने माने शायरों के साथ शिरकत करेंगे ! उक्त मुशायरा का उद्घाटन मुख्यातिथि गृह सचिव अनुराग अग्रवाल करेंगे !  आयोजक युवा कवि नवीन  नीर ने बताया कि उक्त मुशायरा में हसन काजमी , शकील जमाली अंजुम बाराबंकवी व् नईम राशिद,राजेंद्र चाँद शम्स तबरेजी मोहतरमा सविता असीम चांदनी पांडेय मीनाक्षी जिजीविषा और नवीन नीर अपने काव्यपाठ से सब को सम्मोहित करेंगे ! विशिष्ट अतिथि बीएम शर्मा  आईपीएस डीआईजी प्रिंसिपल सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग स्कूल चंडीगढ़ और गेस्ट ऑफ़ आर सृण सूद पूर्व भाजपा मेयर नगर निगम चंडीगढ़ और अनमोल रत्न सिद्धू अध्यक्ष पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट भी जश्न ऐ आजादी के इस कुल हिन्द मुशायरा में शोभा बढ़ाएंगे ! दैनिक हिंदी मिलाप और यूपी और यूके से एक साथ प्रकाशित हिंदी और इंग्लिश दी हॉक /दैनिक  हॉक न्यूज पेपर्स ग्रुप  मीडिया पार्टनर और परफेक्ट मीडिया पी आर अपनी सेवाएं देंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159005

+

Visitors