राखी बांध पर्यावरण को बचाने का दिया सन्देश,लगाए पौधे
पठानकोट ; अगस्त ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-भाई और बहन की दूरियों को दूर करने वाला राखी का त्योहार समस्त भारत में बहुत ही हर्ष ओर उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवा उसकी रक्षा का वचन देता है लेकिन इस बार जिला पठानकोट की ओरतो ने अनूठे तरीके से त्योहार मना लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ओरतो ने पौधे लगा उन्हें रखी बांधी ओर उनकी देखभाल करने का प्रण लिया।
—-इस बारे में बात करते हुए ओरतो ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी राखी के त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया गया है और इस बार हमारी तरफ से दिन व दिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के चलते राखी के अवसर पर पौधे लगाए गए है और उनको राखी बांध इनकी देखभाल के प्रण लिया गया है ताकि दिन व दिन बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए अपना योगदान दे सके।