राष्ट्रीयता व् संस्कृति को बढ़ावा देना हम सब का अनिवार्य कर्तव्य ;योगी
चंडीगढ़ ; 10 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /कर्ण शर्मा ;—-शहर के बल्कि देश विदेश में अपनी जड़ी बूटियों से निसंतान दम्पतियों की गोद में लाल खिलाने वाले जाने माने वैद्द सुखजिंदर सिंह योगी ने कहा कि राष्ट्र हम सब को बहुत कुछ देता पर बदले में हम नागरिक अपनी बनती जिम्मेवारी से मुंह फेर लेते हैं ! योगी जी एक खानदानी हकीमी परिवार से ताल्लुक रखते हैं ! बकौल सुखजिंदर सिंह