चंडीगढ़:22 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:–सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे मौसम में लोगों को सेक्स करने में दूसरे मौसम की अपेक्षा ज्यादा मजा आता है। सर्दियों के मौसम में लोगों में सेक्स की ड्राइव बहुत बढ़ जाती है। एक वजह और है कि कंपकंपाती ठंड में सेक्स करने से गर्मी का एहसास होता है।
आइये जानते हैं सर्दियों के मौसम में सेक्स करने क्या फायदें होते हैं-
गर्म तेल से मालिश करें- सर्दियों के मौसम में गर्म तेल से मालिश करने से शरीर में कई तरह के फायदे होते हैं। फूर्ति आती है साथ ही खून का संचार जारी रहता है। अगर ठंड के मौसम में अपने अपने पार्टनर की गर्म तेल से मालिश करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
आपके पार्टनर इस एहसास का फायदा उठाते हुए आप अपनी पार्टनर के साथ सेक्स के लिए आगे भी बढ़ सकते हैं। इसमें आप चाहे तो मोमबत्ती का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे धीरे से अपने साथी पर टपकायें और धीरे-धीरे मालिश करें।
साथ में नहायें- सर्दियों के मौसम में अपने पार्टनर के साथ गर्म पानी के टब बॉथ ले सकते हैं। इससे शुष्क त्वचा अच्छी हो जाती है। आपकी त्वचा कोमल और सेक्सी महसूस करेगी। ये गर्म भी है और बहुत सेक्सी भी।
सर्दियों के मौसम में आप वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं तो आप सेक्स करके एक्साइज़ कर सकते हैं। सेक्स वजन कम करने सबसे इंट्रेस्टिंग तरीका जो है।
जब बाहर बहुत सर्दी हो, आपके पास बाहर जाने का ऑप्शन भी न हो और ऐसे में आपका मूड भी न ठीक हो तो तनाव को कम करने का सबसे अच्छा रास्ता सेक्स है। साभार केयर आफ इंडिया।।