6 total views , 2 views today
“बब्बू मान स्टोर” क्लोथिंग फैशन स्टोर और न्यू ट्रैक की लांचिंग प्रेस कांफ्रेंस हयात रीजेंसी में
चंडीगढ़ ; 4 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–देश विदेश में अपने निराले स्टाइल और मधुर आवाज के धनी पंजाबी माँ बोली सिंगर और अभिनेता बब्बू मान जो भी पेशकारी करते सब से जुड़ा और सब से युनिक स्टाइल में करने में यकीं रखते हैं ! स्थानीय हयात रीजेंसी में राष्ट्रीय अध्यापक दिवस के मौके पर बब्बू मान एक अनखीले अंदाज लिए ” बब्बू मान स्टोर” के बैनर तले पहरावे के शौकीनों के शहर सिटी ब्यूटीफुल में “क्लोथिंग फैशन स्टोर” सत्र की लॉन्चिंग के मौके मीडिया पत्रकारों से रूबरू होंगे ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनप्रीत कौर ने बताया कि मीडिया से बब्बू मान रूबरू होने के लिए तीन बजे उपस्थित मिलेंगे ! उक्त स्टोर में हर आइटम अपनी खास और अलग खासियत के लिए अपना सानी नहीं रखते मिलेंगी !
इसी के साथ साथ पंजाबी गायक बब्बू मान अपने चिरपरिचित अंदाज और कर्णप्रिय धुनों से सजे गीतों का गुलदस्ता ” समुन्द्र ; मेरा गम पार्ट 2 ” को भी अपने जानदार श्रोताओं की नजर करेंगे ! न्यूट्रेक की लांचिंग के अवसर पर बब्बू मान से उनके खूब लोकप्रिय हुए गीतों में से कुछेक के बोल भी गुनगुनाने की फरमाइश भी खास रहेगी !