सोहिनी सिटी में पहली बार महिला कलाकार भी रामलीला मंच पर

Loading

सोहिनी सिटी में पहली बार महिला कलाकार भी रामलीला मंच पर

चंडीगढ़ ; 21 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;— देश भर में शारदीय नवरात्रि रामलीला मंचन शुरू हो चुके हैं ! इसी धर्म क्रम में सोहनी सिटी में भी हर वर्ष की भांति रामलीला का शहर के विभिन्न भागों में बड़े धूमधाम से मंचन का आज से श्रीगणेश हो चूका है !
           रामलीला के कलाकार लम्बे समय से मंचन की तैयारियां और पूर्वाभ्यास करना शुरू कर देते हैं ! अब कई सेक्टरों में तो वृन्दावन अयोध्या से भी कलाकार अपनी मंझि कला का प्रदर्शन बखूबी करते और ढेरों वाहवाही बटोरते हैं ! डक्टर बीस की रामलीला अपना सनी नहीं रखती है ! ऐसे ही सेक्टर 17 में मंचित होने वाली रामलीला के कलाकार सुनील शर्मा  बिल्ला रावण के पात्र में अपना  सानी नहीं रखते हैं ! सेक्टर बीस की रामलीला में इस मर्तबा रावण खूब चटिली सजीली ड्रेस जिसका  28 किलोग्राम होगा, पहनेंगे !यहाँ आजाद ड्रामाटिक क्लब सेक्टर 20 में रावण का रोल अशोक चौधरी कर रहे हैं ! इनसे पूर्व लम्बे समय तक यहाँ के मंच से विजय गौड़ ने अपनी कर्कश और कठोर आवाज के आगे किसी दूसरे कलाकार को खांसने तक न दिया ! जब विजय गौड़ गरजते थे तो माइक तक को भी हटा लिया जाता था ! इसी मंच पर ज्ञान चंद  धीमान ने  अपनी विविध कलाओं के कई सालों तक हुनर दिखाए !   इस बार इसी मंच पर महिला कलाकार जोकि अलग अलग थियटर्स से संबंधित हैं !सब रामलीला मंच पर  अपनी कला का जादू बिखेरेंगी ! आज अनेकों रामलीलाओं में भगवान शंकर की पूजा करके रावण द्वारा  चन्द्रहस्त खड्ग प्राप्त करने के सीन दिखाए  तो कहीं श्रवण कुमार और दशरथ के दृश्य  दिखाए गए !   शहर  देर रात तक जय लंकेश व् जय शिव भोले नाथ जी  के जयघोषों से गूंजता रहा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158681

+

Visitors