चंडीगढ़:- 23 अक्टूबर:- आरके विक्रमा+ अनिल शारदा+ करण शर्मा प्रस्तुति:—लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं! जो छत रुपी देश को अपने ऊपर थामें रखते हैं! और छत इन चार स्तंभों को भी जोड़े रखती है। आज देश के चार स्तंभ दिशाहीन होकर दशा दयनीय में हैं। लेकिन याद रखिए। हर भारतवासी अपना है। परिवार में 1 सदस्य के बिगड़ने पर उसे अलग कर दिया जाता है। लेकिन उसे खत्म नहीं किया जाता है। ठीक उसी तरह अपने देश में व्याप्त कुरीतियों, भ्रष्टाचारी रिश्वतखोरी को, मिलावट खोरी को दूर करने के लिए स्वदेशी मीडिया भरसक प्रयास करें। सार्थकता से ईमानदारी से अपनी भूमिका अदा करें। ना कि विदेशी कंपनियों के उत्पाद बेचने के लिए बिचौलियों का काम करते हुए विज्ञापनों की बरसात करें।।
एक दो दिन बाद पूरा मीडिया एक ही खबर दिखायेगा:-
इंदौर में 800किलो नकली मावा पकड़ा गया, मथुरा में 2600 लीटर नकली दूध बरामद!
जोधपुर में नकली खोये की खेप पकड़ी गयी है, मध्य प्रदेश में मिठाई में मिलावट का कारोबार !
ट्राइसिटी में नकली मिठाइयां बनाने वाले बड़े-बड़े गोदामों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस दल बल के साथ छापा मारा और कई कुंतल मिठाईयां नष्ट कीं।
फिर मीडिया वाले बोलेंगे:- “हम लेते हैं बस २ मिनट का ब्रेक”
ब्रेक में क्या आएगा? 🤔
नया कैडबरी चोकलेट, इसे खाइये और त्यौहार की खुशी मनाइये। फिर आएगा इस दीवाली कुरकुरे या लैस पेप्सी कोक मैगी…
इस दीवाली अपनो को दीजिए कैडबरी लड्डू, त्यौहार के संग कुछ मीठा हो जाए।
सब के सब विदेशी कम्पनीयों के विज्ञापन क्यों ???
फिर २ मिनट बाद…..
उदयपुर में अभी-अभी मिलावटी मिठाई बरामद हुई है और आरोपी को पकड़ लिया गया !
अपने प्यारे भारत देश मे बैठे गद्दारों को ये बात बहुत जल्दी समझ में आती है कि दूध और खोया में मिलावट है…
लेकिन कैडबरी या अन्य उत्पाद में कितना केमिकल मिला है, कुरकुरे पेप्सी में कितना जहर है, ये समझ में नही आता।
एक बात पक्की है कि कुछ विदेशी कंपनियाँ न्यूज़ चैनलों को पैसा देती हैं, मिठाईयों में मिलावट है का शोर मचाने के लिऐ। दीवाली से पहले यही सब दिखाएंगे न्यूज़ चैनल वाले और फिर बाद मे अगले त्यौहार तक शांती। जैसे मिलावटखोर एकदम से इमानदार हो गये हों…
मेरा आप से अनुरोध है, अपने ‘नगर कस्बे के पूराने मिठाई वालों’ से ही त्योहारों पर मिठाई खरीदें। 🍱 जो अधिकतर शुद्ध और बिना मिलावट होती है, क्योंकी उनको भी अपनी दुकान की इज्जत की परवाह है और इन दोगली विदेशी कम्पनीयों से ज्यादा है।
या स्वयं घर पर बनाएं 🥘🍲
एक कदम स्वदेशी…. 🇮🇳
एक दम स्वदेशी…
ये भी बताना चाहिए कि , 8000 किलो कुत्ते का मास चेन्नई के 5 ***** होटल में ले जाते हुए पकड़ा गया था 🐶🐕🦮 यह भारत का मीडिया कब और कैसे कहां किस जमात को दिखाएगा! यह सच देशवासियों के सामने कब लाया जाएगा!! यह एक यक्ष प्रश्न है!? बिकाऊ माल क्या है, कौन कितना कैसे कहां तक बिकाऊ है????