प्रेस परिसर परिधि सफाई अभियान हुआ सम्पन्न

Loading

प्रेस परिसर परिधि सफाई अभियान हुआ सम्पन्न

चंडीगढ़ ; 25 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;  स्थानीय गवर्नमेंट प्रेस यूटी में रविवार से शुरू हुआ  अभियान  भरे महौल में प्रेस कंट्रोलर  प्रेरणा से सम्पन्न हुआ ! सफाई अभियान का आगाज कंट्रोलर ने  खुद रविवार  सैंकड़ों  अफसरों व् कर्मियों के साथ  कूड़ा कर्कट उठा कर गड्डे  में फेंक कर किया था ! उनके साथ विभाग के सुनील अरोरा [ए  सी (एफ एंड ए)] और यूटी प्रेस कर्मचारी यूनियन के स्थाई प्रधान सुरिंदर सिंह,  धर्मपाल, नरेश कुमार [जनरल फोरमेन] नरेश कोहली [हेड कम्प्यूटर]  जितेंद्र कुमार [जीएफ] व्  रामलाल पाल [कार्यवाहक उप नियंत्रक] सहित एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच की सुपरिंटेंडेंट आशा रानी, पीए टू  कंट्रोलर विभा कक्क्ड़ व् अशोक कुमार

सहित सुपरिंटेंडेंट कुसुम बाला बृजबाला हेमलता निर्मल रानी और प्रेमलता [हेड रीडर] अनीता जसबीर कौर, सुमन, सुदेश रानी, सवित्री शर्मा व् रीडर  इंदु शर्मा, क्लर्क  शिवानी पठानिया, सुखविंदर  कौर, राजरानी आदि ने सफाई अभियान की कामयाबी के लिए बढ़चढ़ के भाग लिया ! कंट्रोलर जसबीर सिंह ने बताया कि देश के स्वच्छता ही सेवा के अभिक्रम में सोहनी सिटी की  यूटी प्रेस विभाग भी महायोगदान में अग्रणी बनी है !

उक्त सफाई सेवा क्रम का आगाज प्रिंटिंग प्रेस के सेक्रेटरी बंसीलाल शर्मा आईएएस ने 15 सितम्बर को प्रेस परिसर के भीतर की सफाई का खुद झाड़ू लगाकर प्रारम्भ किया था ! सोमवार को सम्पन्न हुए अभियान में  सैंकड़ों कर्मचारी [क्लेरिकल + टेक्निकल]  अभियान की कामयाबी हेतु कंधे से कंधा मिलाकर जुटे ! और देखते  ही
प्रेस परिसर की भीतर  और बाहर की परिधि की कायाकल्प कर डाली !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133856

+

Visitors