चंडीगढ़ ; 18 नवमबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश स्थानीय सेक्टर 46 सी स्थित बड़े मैदान में रविवार 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक के लिए होगा ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शगुन ट्रेडिशनल ज्वेलर्स स्वामी ने बताया किदिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा ये कथा प्रचारित और प्रसारित की जाएगी ! इसी उपलक्ष्य में शनिवार 18 नवम्बर को कलश शोभा यात्रा का भव्यता से शानदार आयोजन किया गया ! जिसमे शहर भर से धर्म प्रेमियों ने धर्म जाट आदि भावना से परे रहते हुए कलश शोभा यात्रा में शिरकत की ! शहर भर में इससे पूर्व आयोजित अनेकों धर्मों यात्राओं से आज की शोभा यात्रा बहुत ही बड़ी व् लम्बी और दर्शनीय थी ! बैंड बाज़ों और ढोल नगाड़ों की ध्वनि सुनते ही लोग मुख्य सड़कों की और दौड़े और श्रद्धासमुन की वर्षा की ! श्री कृष्ण भगवान जी की जीवन लीलाओं के भव्य दृश्य प्रस्तुत किये गए ! लोगों ने मुख्यसड़कों पर बंधनवार सजाये थे ! जलपान लंगर प्रसादि की अटूट वितरण व्यवस्था जहां से भी कलश यात्रा गुजरी वहां वहां की गई थी ! ये कलश शोभा यात्रा सेक्टर ४७ स्थित श्री रामंदिर से प्रारम्भ होकर अनेकों सेक्टरों से गुजरते हुए अंत में कथा के मुख्य आयोजन स्थल पर सम्पन्न हुई ! कथा व्यास भागवत भास्कर साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी हैं और अटूट भंडारे के आयोजन में योगदान हेतु कोई भी सेवा अर्थ और क्रम सेवा के लिए स्वतंत्र है ! अल्फा न्यूज़ इंडिया के सीईओ पंडित आरके शर्मा विक्रमा जी ने निशुल्क प्रतिदिवस की कथा की कवरेज की सेवा करने की अर्जी श्रीमद्भागवत जी की श्री सेवा में लगाई है !