चंडीगढ़:-21 सितंबर: आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा प्रस्तुति:— अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नरेन्द्र गिरी की प्रयागराज आश्रम में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की खबर से सन्त समाज में मातम पसरा हुआ है. नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला हरिद्वार के परमाध्यक्ष नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि पिछले 30 सालों से उनके महन्त नरेन्द्र गिरी के साथ नजदीकी सम्बन्ध रहे हैं. उनके कार्यकाल में अखाड़ा परिषद ने कुम्भ में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम हुए हैं. ऐसी महान विभूति को खोकर सन्त समाज में मातम पसरा हुआ है. स्वामी रसिक महाराज ने महन्त नरेन्द्र गिरी की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. ज्ञातव्य हो कि कल प्रयागराज आश्रम में महन्त नरेन्द्र गिरी का शव पखें से लटका हुआ मिला था.