प्रेस ने मनाया “विजिलेंस अवेयरनेस वीक”, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की ली शपथ ;जसबीर सिंह कंट्रोलर

Loading

प्रेस ने मनाया “विजिलेंस अवेयरनेस वीक”,  भ्रष्टाचार मुक्त भारत की ली शपथ ;जसबीर सिंह कंट्रोलर    


चंडीगढ़ :  24 नवंबर : करण  शर्मा/एनके धीमान   ;— स्थानीय सेक्टर – 18 ऐ स्थित गवर्नमेंट प्रेस यूटी चंडीगढ़ विभाग के क्लेरिकल-टेक्निकल प्रभागों के अफसरों व् कर्मचारियों ने मिलकर सरकारी आदेशानुसार “माई विजिन : क्रप्शन फ्री इंडिया” थीम पर अपने विचार, सुझाव व समस्याएं सांझे किए ! विभाग के कंट्रोलर जसबीर सिंह ने इस बारे में अपने अधीनस्थ  स्टाफ  को सम्बोधित करते हुए कहा कि  “हम मानसिक, शारीरिक रूप से तभी तरक्की कर सकते है, जब हम ईमानदारी व् परिश्रम और समर्पण सहित आदर्श मूल्यों का उदहारण बनेंगे”  ! 
               विभाग के  [ ए सी (एफ एंड ए) ] सुनील कुमार अरोड़ा  ने कहा कि कोई भी विभाग तभी प्रखर व् निखर होता है जब वह भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता है !               विभाग के कार्यकारी  डिप्टी कंट्रोलर रामलाल पाल ने अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि देश की तरक्की की नींव सरकारी तंत्र की पारदर्शी  कार्य-प्रणाली पर टिकी होती है !  


उक्त  सप्ताह के मद्देनजर यूटी प्रेस विभाग के एडमिनिस्ट्रेशन, बिल एंड अकाउंट्स व् फॉर्म्स एंड पब्लिकेशंस, प्रेस ब्रांच व् स्टेशनरी ब्रांच कॉस्टिंग ब्रांच आदि के अधीक्षकों ने अपने अधीनस्थों को “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” के मुद्दे पर अपने विचारों  से रूबरू करवाया ! एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच की अधीक्षिका आशारानी चौहान ने ब्रांच के तमाम कर्मचारियों को भ्रष्टाचार विहीन ब्रांच के लिए शपथ का बोध करवाया ! टेक्निकल यूनियन के प्रधान सुरिंदर सिंह और दर्शन सिंह भल्ला व् ऑफसेट प्रिंटिंग सेक्शन के जनरल फोरमेन नरेश कुमार,जीएफ जितेंद्र कुमार कमल जीएफ हरजिंदर सिंह व् क्लैरिकल प्रभाग के राजकुमार बिष्ट अजय कुमार राजिंदर कुमार भूपिंदर सिंह टोपीवाला लालचंदशर्मा व् डिस्पेंसरी की प्रभारी डॉ नवनीतकौर आदि ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु शपथ लेते हुए स्पष्ट किया  कि 
विभाग की उन्नति और समृद्धि हेतु वर्कर्स हर वक़्त कंधे कंधे से मिलाकर ईमानदारी और समर्पण भावना से ओतप्रोत होकर अपनी अपनी ड्यूटीस को  अंजाम देंगे !
===========================================
​भ्रष्टाचार मुक्त  भारत थीम  के तहत यूटीप्रेस के कंट्रोलर जसबीर सिंह के नेतृत्व में ऑफिसर्स और ऑफिशल्स शपथ लेने के 
वक्त संयुक्त रूप से खड़े ——एनके धीमान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108465

+

Visitors