चंडीगढ़ /पंचकूला ; 26 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—
कला जगत सहित नारी समाज को नई दिशा देकर उनकी दयनीय दशा का सुधार करने में जुटी सुनीता धालीवाल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है ! सुनीता धालीवाल के पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र के सहपाठी राज के. शर्मा राज ने इस मार्फत बताया कि सुनीता धारीवाल शुरू से ही समाज सेवा के प्रति अग्रणी रहती थीं ! उनके भीतर कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का जज्बा ही उनकी विलक्षणता का बिम्ब बना ! इसी धुनक के चलते ही सुनीता धारीवाल ने महिला वर्ग के उत्थान हेतु वीमेन टीवी इंडिया को लांच किया और आज इसी मंच से वोमनिआ म्यूजिकल शो का बड़े स्तर पर आगाज किया जा रहा है ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आने इस आयोजन संबंधी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिकल शो के ऑडिशंस आगामी पांच दिसंबर को पंचकूला स्थित सेक्टर 12 के ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल में होंगे ! आयोजन का मकसद बताते हुए मोनिका शर्मा ने कहा कि बकौल सुनीता धारीवाल जिन महिलाओं को गण और गुनगुनाना बखूबी आता है पर कभी मंच और वक़्त सहित चान्स नसीब ही नहीं हुआ उनके लिए वीमेन टीवी इंडिया ये प्रियोगिता लेकर आया है ! इससे नारी समाज में उत्साह प्रतिभा निखार का बनेगा !
ऑडिशंस ठीक शाम चार बजे से शुरू होंगे ! वाओ वोमेनिया म्यूजिकल सिंगिंग ऑडिशंस सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित होगा ! डिजिटल मीडिया के नाते अल्फा न्यूज इंडिया जल्दी ही उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण कवरेज हेतु अपना हाथ मिलाएगा !