36 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए रक्तदान

Loading

चंडीगढ़:- 4 सितंबर:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:– ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने आज शनिवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 36 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को  बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अगरवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर राकेश कुमारी, साध्वी प्रीति विश्वास, वर्षा शर्मा, अविनाश शर्मा, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107716

+

Visitors