शक्तिपीठ द्वारा शीतला माता जी की भव्य शोभायात्रा का हर्षोल्लास सेआयोजन

Loading

चंडीगढ़:13 अगस्त:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–श्री महर्षि वाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 चंडीगढ़ में शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर द्वारा परम पूज्य सद्गुरु श्री नवीन सरहदी जी महाराज के पावन सानिध्य श्री महर्षि बाल्मीकि शक्तिपीठ से शीतला माता जी की शोभायात्रा धूमधाम से बैंड बाजे के साथ सेक्टर 24 में निकाली गई।

इस अवसर पर मुख्यातिथि सतिंदर कौर एम डी सेटको लाइफ साइंस मोहाली ओर भारत विकास परिषद से निर्मल अग्रवाल महिला प्रमुख चंडीगढ़ साथ परिषद की राखी शर्मा,परमजीत तेजी,सरला चावला, कांता जैन ,नीलम मकोल,निशा, सुमन,वीनू शारदा के साथ बाल्मीकि मंदिर कमेटी के प्रधान हाकम सरहदी मंदिर के सभी पंडित के साथ महिला संकीर्तन मंडल के साथ यह शोभायात्रा का आरम्भ हुआ। शोभायात्रा में भजन कीर्त्तन , ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करती हुई शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। और आज विधिवत पूजा कीर्त्तन कर शोभायात्रा का समापन किया गया यह कार्यक्रम कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर उपस्थित सभी पदाधिकारी ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर मंदिर प्रधान हाकम सरहदी ने आये हुए सभी भगतों का तह दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर  सुशील शर्मा, पंडित विनोद शर्मा और योगेश शर्मा अजय, दीपक, सभी उपस्थित थे। इस अवसर पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। और सभी उपस्थित भगतों को प्रशाद वितरण किया गया। 15 अगस्त को सुबह विधिवत पूजन कर शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160359

+

Visitors