सात दिवसीय एन एस एस स्पैशल डे एंड नाइट कैंप सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़ :  28 दिसम्बर (अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया) :–स्थानीय सेक्टर 20 बी स्थित  

 जी जी एम एस एस एस एस में सात दिवसीय एन एस एस स्पैशल डे एंड नाइट कैंप सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त एजी व पूर्व कांग्रेसी मेयर अनु चत्तरथ ने बतौर मुख्यातिथि समापन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह के कैंप बच्चों के भविष्य में उनका कैरियर संवारने व् बनाने  में उनकी बेहतरीन मदद करते हैं । और हमारे बौद्धिक विकास के साथ साथ बच्चों से भी बहुत कुछ सिखने के अवसर प्रदान करते हैं ! इस अवसर पर नवदीप शर्मा को-आर्डिनेटर एन.एस.एस. पीयू व प्रिंसिपल  मनिता और रेखा मलिक, अमरजीत सिंह, सुनीता के अलावा  65 एन.एस.एस. वालंटियर उपस्थित थे ! स्कूल प्रिंसिपल ने भी एनएसएस कैडेट्स के कार्यों के प्रति समर्पण और मेहनत भाव को खूब सराहा ! बच्चों ने वातावरण की सफाई के साथ नैतिक जीवन के प्रति साफ आदर्शवादी छवि को बनाये रखने के जीवट प्रयास और शपथ मानसिक और शारीरिक स्तर पर धारण करने की दृढ इच्छा शक्ति को लक्षित किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159974

+

Visitors