स्नैचरों से धन और देह बचाने वाली मीना शर्मा को प्रशासन करे सम्मानित : अदिति कलाकृति
चंडीगढ़ /पंचकूला ; 5 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;—-ट्राइसिटी में आजकल दो ही चीजें बढ़ोतरी कर रही हैं और दोनों ने ही सब के नाक में दम कर रखा है ! बढ़ती सर्दी से भी पब्लिक उतनी ही डरती है, जितनी बढ़ती स्नैचिंग्स की वारदातों से ! सर्दी से तो फिर भी कुछ न कुछ उपाय करते हुए बचा जा ही रहा है और सरकार ने कुछ अच्छे कदम उठाये हैं ! पर बड़ी विकराल रूप धारण कर चुकी स्नैचिंग्स की वारदातों से निपटने में प्रशासन और पुलिस सहित प्रेस और पब्लिक सब नाकाम साबित हो रहे हैं ! आजकल महिलाओं के साथ साथ पुरुषों में भी दिन दिहाड़े दफ्तर या बाजार जाने को लेकर असुरक्षा और भय देखा जा रहा है ! पिछले हफ्ते 27 दिसम्बर को 49–50 की डिवाइडिंग रोड पर ट्यूटर कोमलकिशोर को सरेराह चाकू गर्दन पर रखते हुए पर्स नकदी मोबाइल सब लूट लिया गया ! गौर तलब ये पुलिस स्टेशन भी सेक्टर 49 में स्थित है ! उधर, पंचकूला सेक्टर 11 में जिस रोड पर पुलिस क्राइम ब्रांच ओफिस स्थित है उसी सड़क पर कुछ ही दूरी पर समाजसेविका मीना शर्मा से तब स्नैचरों से भिंड़त हुई, जब वह दिनदिहाड़े किट्टी से तकरीबन 21 हजार रूपये नकद अपने पर्स में समेटे घर लौट रही थीं ! तभी तकलख्त मोटरसाइकिल पर दो सवार स्नैचर्स ने उनपर बुरी तरह हमला किया और पर्स झपटने की लगातार कोशिश की ! पर हिम्मत से काम लेते हुए बचाओ बचाओं का शोर मचाते हुए मीना शर्मा ने पर्स नहीं छोड़ा तो स्नैचर्स ने मोटरसाइकिल को स्पीड दे दी ! तब भी घिसटते रहते हुए उन्हों ने न पर्स छोड़ा,न हिम्मत और न ही चिल्लाना ! वह बुरी तरह घिसटती रही पर अपनी जान और माल की खुद ही रक्षा की !
उन स्नैचर्स को पंचकूला आज तलक पकड़ना तो दूर पहचान तक करने में भी विफल रही !
उक्त मामले में पंचकूला और चंडीगढ़ सहित मोहाली की समाजसेवी सस्थानों और सेवानिवृत सेना अफसरों सहित पुलिस और अन्य गण मान्य लोगों विशेष: अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स ने प्रशासन से मांग कि पब्लिक खास करके महिला समाज को जागरूक और हिम्मती बनने की प्रेरणा देने के मकसद से मीना शर्मा को गणतंत्रता दिवस पर सम्मानित करें ! यहीं नहीं, नगर निगम और पुलिस महकमे भी अपनी गणतंत्रता दिवस समारोहों में मीना शर्मा को सम्मानित करके नई मिसाल कायम करने के साथ साथ नारी शक्ति को उनकी छुपी हिम्मत और समार्थ्य का भान करवाए !