फ्लाइट्स की देर सवेर में इन नंबर्स पर बोलें हेलो हेलो—

Loading

फ्लाइट्स की देर सवेर में इन नंबर्स पर बोलें हेलो  हेलो—
चंडीगढ़ ; 7 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-आजकल दो ही चीजें दुनिया को परेशान कर रही हैं और दोनों की तुनकमिजाजी अपनी हाजिरजवाबी को लेकर चर्चा में भी बनी रहती हैं ! पहली तो राजनीति दूसरा मौसम ! राजनीति की बयार कब  किस दिशा में बहने शुरू हो जाएगी खुद संचालक भी नहीं बता सकते हैं ! दूसरा, नखरेबाज ये मौसम है कब क्या गुल खिला देगा अल्लाह ही मेहरबान है ! गुजरात में तो राजनीति की सौदेबाजी देश भक्ति और सेवा, श्रम व् साधना पर खूब भारी पड़  रही है ! ये सब देख कर देशभक्त और शहीदों का सर भी पीड़ा और दुःख संताप से झुक जाता है ! गुजरात में पहले उपमुख्यमंत्री का सौदेबाजी का नाटक सबने खूब एन्जॉय किया ! और अब पुरषोत्तम सोलंकी ने मुख्यमंत्री पर ही गोला दाग डाला कि खुद सीएम बारह 2 विभागों पर कुंडली मारे बैठे हैं जबकि कोली नेता भावनगर से विधायक
और विजय रुपानी गवर्नमेंट् में स्टेटमिनिस्टर ने खुद के लिए ऐसा विभाग माँगा है ताकि जहाँ भी वह जाएँ उनकी इज्जत मान सम्मान भी हो क्योंकि कोली कम्युनिटी का इस वक्त 45  फुलफ्लैश दबदबा बना हुआ है ! सोलंकी के मुताबिक मुझे भी ऐसा प्रभावशाली डिपार्टमेंट मिलना चाहिए ताकि जहाँ जाऊं वहीँ मान मुझे भी नसीब होना चाहिए !
               मौसम को भी हाल कुछ ऐसा ही  चल रहा है ! कहीं बादल छाये  हैं तो कहीं घने अँधेरा लिए बादल घुमड़ रहे हैं ! दो जनवरी को उत्तरी भारत कोहरे में दुबका रहा ! बात  तो मनवर को इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर 72 उड़ानें प्रभावित  रिकॉर्ड रहा ! 6  तो रद्द ही करनी पड़ी थीं ! हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के चलत ठंड ने जोर पकड़े हुए हैं ! कश्मीर में भी मॉम के तीखे  जीवन खूब अस्त व्यस्त बनाया हुआ है ! कश्मीर में तो पारा जमाव बिंदु पर टिका हुआ  है !
        मौसम की इसी तुनकमिजाजी को लेकर हवाई सफर करने वालों के साथ साथ उनके अभिभावकों के लिए भी हर विमान सेवा का सम्पर्क नंबर उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि वक्त पड़ने पर तुरंत सम्पर्क करके राहत पाई जा सके !  ये चंडीगढ़ आने और चंडीगढ़ अन्य गंतव्यों पर जाने वाली फ्लाइट्स सर्विस देने वाली एयर कम्पनीज के सम्पर्क नंबर्स अल्फ़ा न्यूज इंडिया द्वारा  पाठकों को भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि किसी जी जरूरतमंद को दिए जा सकें और मदद की जा सके !
एयर इंडिया  18001801407    एयर एशिया ; 8046662222 
इंडिगो  ;      9212783838     इंडिगो  :  99103838308 
स्पाइस जेट ; 9871803333 और  9645003333 
जेट एयरवेज  : 1800225522  और 8039243333 
गो एयर : 92223222111      विस्तारा  ; 9958962222     
                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94375

+

Visitors