चंडीगढ़ : 18 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–आज सर्वोच्च न्यायालय ने बहुचर्चित और बहु विवादित फिल्म पद्मावत के पक्ष में राहत देने वाला एक बड़ा फैसला सुनाया !अब फिल्म सभी स्टेटस में बिना नानुकर के रिलीज होगी ! उक्त फिल्म पर लगाए गए तमाम बैन तत्काल प्रभाव से हटा दिये गए हैं । सच बात तो ये है कि फिल्म पद्मावत को राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया था।
सबसे पहले संजयलीला भंसाली द्वारा निर्देशित उक्त फिल्म पद्मावत पर राजस्थान सरकार ने प्रतिबंध लगाया था ! यही नहीं खुद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख गुजारिश की थी कि हर हाल में जरुरी बदलाव के बाद ही फिल्म को रिलीज करने दिया जाए। फिल्म के विरोध में कई राजपूत संगठनों ने आवाज उठाई था। राजपूत संगठनों का कहना था कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इतिहास से छेड़छाड़ की है ! यहीं नहीं बस करते हुए भंसाली ने राजपूतों को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया है। यहां ये बात भी बताना दीगर होगा कि फिल्म के सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के पर हमला भी किया गया था। मध्य प्रदेश में फिल्म के गानों को बजाने तक पर रोक लगाई थी। लेकिन अब संजय लीला भंसाली और पद्मावत की टीम फिल्म को लेकर राहत ले सकते हैं। बड़े-बड़े राज्यों में फिल्म के बैन होने से इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है । खबर लिखे जाने तक भी कोई मुंह खोलने की जेहमत उठाते न बना !