कटटरवाद की आग में दस साल के बच्चे रहे झुलस

Loading

कटटरवाद की आग में दस साल के बच्चे रहे झुलस

चंडीगढ़ ;- 4 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- दुनिया में कटटरवाद जैसी भयावह आग और दूसरी कोई नहीं है ! आज दुनिया में कटटरवाद के साये सरमाये दार किस प्रकार की जहर उगल रहे हैं जगजाहिर हैं ! पड़ोसी देश में तो कटटरवाद की फसलें लहरा रही हैं ! आज वहां कुछ और मिले या न मिले आतंकवाद जन्मते बच्चों में भी पनपता देखा जा सकता है ! दुनिया इस का दंश झेल रही है ! अभी ही कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बारामुला में लश्कर तौयबा के दो पाकिस्तानी ट्रेनिंग लिए आतंकी जकड़े ! इन ग्रिफ्तार किये दोनों आतंकियों ने खुलासे किये कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है उस कैंप में दस दस साल के बच्चे हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते हैं ! इनमे अधिकतर तो बलोचिस्तान के वाशिंदे हैं ! ये ट्रेनिंग देने वाले कैंप इस्लामाबाद में बर्मा सिटी के समीप बताये जाते हैं !   

                     खुदा के बंदे खुद खुदा के बंदों को कत्ल करने के जुगाड़ नन्हे बच्चों के हाथों थमाने में कौन सी इंसानियत दिखाते हैं ! इन बच्चों के हाथ में खिलौने देने की बजाए हथियार देने की कवायद किस कौम को फब्ती है ये खुद सोचने और शर्म करने की बात है ! फोटो ;साभार जीआई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157288

+

Visitors