8 माह की बच्ची के साथ की गई क्रूरता के विरोध में युवा कांग्रेस

Loading

  1. 8 माह की बच्ची के साथ की गई क्रूरता के विरोध में युवा कांग्रेस ने बिन्दु की अगुआई में कैंडल मार्च निकाला
  2. इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद सख्त क़ानून ना बनाने पर रोष जताया
  3. पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गई 


चण्डीगढ़ ;  4 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- महिलाओं के प्रति अपराध दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका ताज़ा उदहारण दिल्ली में 8 माह की बच्ची के साथ की गई क्रूरता का है। इस घटना के विरोध में आज युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ठाकुर (बिन्दु) की अगुआई में सेक्टर 47 में कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि सरकार इन घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले को लेकर सख्त कानून न बनाने के फटकारा है। उन्होंने मांग की कि इस ओर युद्धस्तर पर ध्यान दिया जाए व् सख्त क़ानून अमल में लायया जाए। इस दौरान पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च में आयोजक विमलेश (विन्नी) , युवा कांग्रेस सचिव नवदीप सिंह, मीडिया प्रभारी विनायक बंगिया, सुच्चा, संदीप, केतन चौहान, अखिल ठाकुर, अमित, विजय बिल्ला, दलजीत लोचमा, बिट्टू, नीलू, रितिक व युवा नेता सुनील यादव आदि भी शामिल हुए। इन्होने वकीलों से भी अपील की कि वे इस केस के आरोपी की पैरवी न करने की शपथ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

97136

+

Visitors