चंडीगढ़:- 31 मई :-आरके विक्रमा शर्मा +करण शर्मा:– चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड सुपरवाइजर्स यूनियन के आज इलेक्शन हुए और यूनियन के पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए । यूनियन का चेयरमैन मोहिंदर सिंह राणा, वाइस चेयरमैन नवीन कुमार, प्रधान मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष टेक चंद, महासचिव विनोद कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी शालेंदर कुमार, हेड कैशियर सेश राम , कैशियर ब्रिज पाल, प्रचार सेक्रेटरी राकेश कुमार , ऑफिस सेक्रेटरी कमल किशोर और प्रवीण कुमार को सलाहकार बनाया गया है । यह उपरोक्त जानकारी यूनियन के महासचिव विनोद कुमार द्वारा दी गई है ।
विनोद कुमार,महासचिव,चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड, सुपरवाइजर्स यूनियन, ने अल्फा न्यूज़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि यूनियन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए डटकर काम करेगी।। और यूनियन के नए चुने गए पदाधिकारियों का कर्तव्य भी और दायित्व भी रहेगा कि वह हर कर्मचारी को अपने साथ लेकर चलें। पुराने मतभेद और कलह क्लेश को बिल्कुल दरकिनार कर के कर्मचारियों के भविष्य के लिए एकजुट होकर काम किया जाएगा।।