प्रधानमंत्री ने रचाई तीसरी शादी, दुल्हन मम्मी के साथ बेटा भी रहा हाजिर

Loading

चंडीगढ़:- 30 मई :-आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:- दिल हो जवां,तो उम्र भी नहीं बनती तूफां। जवान दिल के आगे बूढ़ी उम्र भी पूरा उफान ले लेती है। क्योंकि मामला ही दिल का है। तो उम्र की कोई हदबंदी नहीं रहती है।

इसी कहावत को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कोरी सायमंड्स से सीक्रेट मैरिज सेरेमनी में मैरिज करके प्रूव कर दिया है। हालांकि प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपनी मंगेतर कोरी सायमंड्स के साथ पिछले साल फरवरी में अपनी सगाई की सार्वजनिक की घोषणा की थी। उनका एक साल का बेटा, जिसका नाम विल्फ्रेड है, भी शादी समारोह में शरीक हुआ। हालांकि कोरोनावायरस के कारण वहां भी सरकारी पाबंदियों के तहत 30 से अधिक लोग शिरकत नहीं कर पाए। और सभी शिरकत करने वाले जान पहचान के लोगों को मैरिज फंक्शन के अंतिम चरण में ही बुलाया गया। और तभी उन्हें पता चला कि जॉनसन अपनी मंगेतर कोरी से मैरिज कर रहे हैं। बोरिस की इस वक्त उम्र 56 साल है। और उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हलर को तलाक के बाद भी  2019 में कोरी साइमंड्स के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में अपने सरकारी  बंगले में रहने लग पड़े थे। लंदन का मुख्य रोमन कैथोलिक गिरजाघर 10 डाउनिंग स्ट्रीट से महज कुछ ही मील दूर है। जहां बोरिस जॉनसन ने कैरी सायमंड्स के साथ मैरिज की भनक किसी को नहीं लगने दी। मैरिज की यह सेरेमनी शनिवार को वेंस्टमिनिस्टर कैथेड्रल में आयोजित की गई। हैरत की बात तो यह है कि जॉनसन ने अपनी शादी के बारे में किसी भी तरह से, यहां तक अपने ऑफिस के उच्च अधिकारियों को भी भनक तक नहीं लगने दी। अपने प्यार को बहुत हिफाजत से बुरी नजरों से बचाकर रखने में जॉनसन बखूबी कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160095

+

Visitors