प्रशासन का फैसला अनुचित लेकिन फिर भी सम्मान करेंगे व्यापारी— कैलाश चंद जैन

Loading

चंडीगढ़:- 17 मई : आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:—-शहर के व्यापारी नेता व चंडीगढ़ उद्योग मंडल के संयोजक कैलाश चंद जैन ने प्रशासन द्वारा शहर में लागू मिनी लॉक डाउन को एक सप्ताह तक ओर बढ़ाए जाने तथा व्यापारियों को कोई राहत न दिए जाने के फैसले को अनुचित करार दिया है और कहा है कि अनुचित फैसले के बावजूद व्यापारी इस फैसले का सम्मान करेंगे।

आज यहां जारी एक बयान में कैलाश चंद जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रशासन और व्यपारियो की मांग को ध्यान में रखते हुए कुछ राहत अवश्य देगा लेकिन किसी प्रकार की राहत नही दी गयी जिससे शहर के व्यपारियो में निराशा है । परन्तु बावजूद इसके प्रशासन का फैसला उन्हें मंजूर है ।

कैलाश जैन का कहना है कि व्यापारी यह मुश्किल की घड़ी भी झेल लेंगे बशर्ते कि प्रशासन करोना महामारी से निपटने के लिए उचित प्रबंध करें व शहर को इस महामारी से निजात दिलाएं । शहर का हर व्यपारी सरकार के साथ कंधे के साथ कंधा मिला कर खड़ा है लेकिन वह चाहता है कि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही इस कारोना महामारी से शहरवासियों को जल्द निजात मिल सकेगी। कैलाश जैन ने शहर के व्यपारियो से भी अपील की है कि प्रशासन के इस फैसले को सकारात्मक ढंग से लें और अपने अपने घरों में ही रहे । जान है तो जहान है । भले ही व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है खासतौर से छोटे दुकानदारों के लिए तो भूखे मरने तक की नौबत आ गई आने वाली है । लेकिन इसके बावजूद व्यापारी हमेशा की तरह इस दौर का भी डटकर मुकाबला करेगा।

आपको बताते चलें कि कैलाश चंद जैन चंडीगढ़ के औद्योगिक समाज में बहुत ऊंचा सम्माननीय और अनुकरणीय स्थान रखते हैं। क्योंकि व्यापारी वर्ग को जब जब भी किसी तरह की, किसी भी पहलू से अड़चन पेश आई तो कैलाश चंद जैन उस वक्त सबसे आगे खड़े होने वाले पहले साथी व्यापारी नेता हैं। इसीलिए पूरा उद्योग समाज उनके कथनानुसार सहमति रखता है। कैलाश चंद जैन ने बहुत ही सूझबूझ से प्रशासन और व्यापारी वर्ग में एक अच्छी तालमेल बिठाने की सफल कोशिश की है। और चाहते हैं कि व्यापारी वर्ग का किसी प्रकार का, कोई भी नुकसान ना होने पाए। और प्रशासन के दिशा निर्देश भी सही दिशा में लागू रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors