चंडीगढ़/कानपुर : 09 मई :- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— जिले में कोरोना के बढते प्रकोप से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है, बावजूद इसके लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बेड़ और ऑक्सीजन के लिए अभी भी मरीजों को इधर उधर भटकना पड रहा है, इसी को मददेनजर रखते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से वेबसाइट शुरू की गई है। जहाॅ आप कोविड मरीजों के लिए बेड़ और ऑक्सीजन की उपलब्धता, संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए दिशा निर्देश, घर पर रहने वाले मरीजों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग संबंधी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट का वर्चुअल उद्घाटन कानपुर मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की ओर से किया गया।
इस मौके पर आयुक्त डॉ राजशेखर ने कहा की है बड़ी प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय में केवल एकेडमिक से संबंधित कार्य ही नहीं बल्कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकरने में प्रशासन सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले सात-आठ दिनों का विश्लेषण करें तो कोविड-19 के मरीज लगातार कम हो रहे थे, लेकिन दूसरी लहर का वायरस अप्रत्याशित है। यह लगातार अपना स्वरूप बदलता रहता है, जिससे यह पता करना मुश्किल है कि शरीर के किस अंग को प्रभावित करेगा और कब अचानक इसका संक्रमण बढ़ जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमे तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा। ऑक्सीजन की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही वितरण न होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। इस बार हमें पहले से ही तैयार रहना होगा और जो भी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं, वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाकर ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना होगा। वेबसाइट में मांगी गई जानकारियों को तुरंत उपलब्ध कराएं, जिससे जनता के बीच विश्वास बढ़ता जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए, जिससे कि लोग संक्रमण से बच सकें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग और छात्र कोविड-19 के संक्रमण काल में प्रशासन की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केमिकल इंजीनियर और मैटेरियल साइंस के शिक्षक छात्रों के साथ मिल कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने में मदद करें। इसके अलावा एमबीए के छात्र केस स्टडी तैयार करें जिसमें प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर किए गए अच्छे कार्यों का विवरण दिया गया हो। वहीं पैरामेडिकल के छात्रों को पहले से ही बैकअप ट्रेनिंग करा दी जाए जिससे भविष्य में उनका विभिन्न अस्पतालों में उपयोग किया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के विभागाध्यक्ष से विश्वविद्यालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के संबंध में एक योजना बनाने के लिए भी कहा ताकि लोगों ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हो सके। इस वेबसाइट का निर्माण छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ राशि अग्रवाल और उनके छात्रों निखिल कुमार, अनुष्का सक्सेना, शिवांश वर्मा, अंशुमान गुप्ता, रोहित कुमार यादव और निशांत कटियार ने किया। इस वर्चुअल बैठक में प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार, प्रोफेसर मुकेश रंगा, प्रोफेसर मुनीश कुमार, प्रोफेसर नंदलाल प्रोफेसर सुधांशु पांडिया, प्रोफेसर अंशु यादव, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ रिपुदमन सिंह, डॉक्टर संदेश गुप्ता, डॉ राशि अग्रवाल, डॉक्टर प्रवीण कटियार और डॉ विवेक सिंह सचान सहित समस्त विभागाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित रहे। साभार टुडे इंडिया लाइव न्यूज।।।