आर्थोपेडिक के प्रोफेसर डॉ सुधीर गर्ग लेंगे डॉ रवि गुप्ता से पदभार आगामी 17 मई को

Loading

चंडीगढ़ :-8 मई :– आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:- सिटी ब्यूटीफुल और हरियाणा और पंजाब प्रांत की इकलौती राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई व गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल यानी जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 16 और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 ट्राइसिटी के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सेहत मंदी का चिराग रोशन किए हुए हैं। ऐसा भी नहीं है कि इनकी छवि बिल्कुल ही बेदागदार है। अनेकों बार लापरवाहियों, घोर अनियमिताओं के और अव्यवस्थाओं के दोष इन तीनों के माथे पर लगते रहे हैं। लेकिन फिर भी इनका विश्वास भरा आधार समाज में बहुत ऊंचा स्थान रखता है।गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आर्थोपेडिक के प्रोफेसरों डॉक्टर रवि गुप्ता ने वालंटियर रिटायरमेंट ले ली है। और उनके रिक्त पद मेडिकल सुपरिटेंडेंट को भरने के लिए  आर्थोपेडिक प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर गर्ग आने वाली 17 मई को डॉक्टर रवि गुप्ता से चार्ज ग्रहण करेंगे। और मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अपने पद की नयी जिम्मेवारी संभालेंगे। डॉ रवि गुप्ता ने अस्पताल में कार्य करते हुए अनेकों उपलब्धियों से जीएमसीएच को भरपूर किया है। वहीं, प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर गर्ग अपनी मेहनत अथक कार्यक्षमता और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। अस्पताल के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को डॉक्टर सुधीर गर्ग के आने पर नयी अचीवमेंट्स अस्पताल के खाते में डाले जाने की सकारात्मक विश्वास भरी उम्मीद है। मजेदार बात तो यह है डॉ रवि गुप्ता की तरह डॉक्टर सुधीर गर्ग भी आर्थोपेडिक से ही जुड़े डॉक्टर हैं। जिन पर उक्त बीमारियों से लड़ रहे रोगियों को बहुत बहुत उम्मीदें जगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160547

+

Visitors