निशुल्क नेत्र जांच शिविर 11 को,मुफ्त दवाइयां बंटेंगी चश्मे भी
चंडीगढ़ : 07 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-स्थानीय इंडस्ट्री एरिया फेज वन की कॉलोनी नंबर 4 में यादव महासंघ चंडीगढ़ द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन 11 मार्च को किया जायेगा ! शिविर में दवाइयां एवं चश्मे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ! महासंघ के सचिव भोला राय ने इस मार्फत बताया कि महासंघ द्वारा नियमित सामाजिक हितों के लिए अनेकों प्रोग्राम्स आयोजित किए जाते हैं !
इसी क्रम में कुछ समाजसेवियों ने अपने पारिवारिक उत्सव को महासंघ के साथ मिलकर मनाने का निर्णय लिया है! जोकि ललित जैन व ज्योति जैन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दंपति के सहयोग से किया जा रहा है