सूबे में कोरोना और क्राइम दोनों हुए बेलगाम, सीआईए इंस्पेक्टर पर दागीं गोलियां

Loading

चंडीगढ़:- 25 अप्रैल: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– पंजाब में जैसे-जैसे कोविड-19 के संक्रमित ओं की तादाद बढ़ती जा रही है बिल्कुल उसके समानांतर पंजाब में गैंगस्टर ओं की खूनी वारदातें और पुलिस पर फायरिंग गुंडागर्दी मारपीट की घटनाओं में भी होता इजाफा देख पंजाबियों के दिलों में दहशत समा रही है आए दिन कहीं ना कहीं असामाजिक तत्व सीना तान कर कानून को पैरों तले रोते हुए कानून के रक्षक खाकी वर्दी वालों पर घातक जानलेवा हमले तक करने से गुरेज नहीं बरत रहे हैं ऐसे में आम जनता कहां तक महफूज है यह खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

-पुलिस टीम पर गैंगस्टर्स का जानलेवा हमला करने की खबर से सूबा वासी दहशतज़दा हैं। सी आई ए  के इंचार्ज पर गोलियां दागकर इंस्पेक्टर की जान लेनी चाहिए। और इलाके में दहशत फैलाने की जुर्रत भी  की है।

 

पंजाब के पठानकोट से इस समय बड़ी खबर आ रही है । गैंगस्ट्रो ने पुलिस पर गोलियाँ चलाई है। थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी, आर्मस एक्ट, जानलेव हमला करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार ही आई ऐ स्टाफ की टीम ने अड्डा बलसुआ, झाकोलाड़ी में स्पेशल नाका लगा रखा था। इस दौरान एक बिना नंबर की कार आई, जिसमें तीन युवक फरार थे। कार को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने गोली चला दी।

 

पंजाब में पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे रविवार की सुबह गोलियों की आवाज़ों से दहल गया। बलसुआ अड्डे के पास बटाला के तीन गैंगस्टरों ने ही आई ऐ स्टाफ इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी पर फायरिंग की। गैंगस्टरों ने दो बार गोलियां चलाईं, लेकिन नवदीप ने दोनों गोलियों से अपना बचाव पुलिस टीम ने योजना बनाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 2 कारतूस, 2 खोल, 265 ग्राम हेरोइन और अमेरिकन पिस्टल बरामद हुई है। तीनों आरोपी ग्रेड (बी) के गैंगस्टर बताए जा रहे हैं। तीनों की पहचान बटाला के गांव ढिलवां निवासी करनदीप सिंह, हरदीप सिंह और मनदीप सिंह के तौर पर हुई है।

 

इस गोली से इंस्पेक्टर नवदीप ने खुद को बचाया। युवक ने दूसरी गोली भी चलाई, जो नवदीप के कंधे के ऊपर से गुजर गई। फिर पुलिस ने कार की घेराबंदी करके तीनों को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160344

+

Visitors