चंडीगढ़ : 17 मार्च : आरके विक्रमा ;— सिटी ब्यूटीफुल अब पीसफुल और सिटी ग्रीन महज कागजों के श्रृंगार शब्द मात्र रह चुके हैं ! कानून तो सिटी ऑफ़ एजुकेशन में अपने घुटने तक टेक चूका है ! पुलिस की तादाद कितनी है इस शहर में सर्वविदित है ! लेकिन कहाँ कोई कब कैसे सुरक्षित है शांत सभ्य वातावरण से लबरेज शहर खामोश है ! मानवता यहाँ आखरी सांसे ले रहा है ! आज शाम सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राऊंड के सामने एक कार चालक की जल्दबाजी और परिचालन में अपरिपक्क्वता के चलते गलती से एक पत्रकार व् दो युवतियां गंभीर रूप से चपेट में आने से जख्मी हुईं ! दर्शक रूपी भीड़ जुटी और पुलिस को इन्फॉर्म किया !
हालाँकि अक्सर यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटने देखे जाते हैं ! पर आज उक्त घटना वाहन दुर्घटना के मौके कोई वर्दीधारी उपस्थित था ही नहीं ! कार नंबर एचपी 71 –5094 के चालक द्वारा अचानक तीव्र मोड़ काटने से सामने से आ रहे लोग व् पीछे से आ रही 2 स्कूटर सवार लड़किआं जान से हाथ धोने से बचीं। कार को खरोंच लगी थी तो हो हल्ला अपनी प्रॉपर्टी के लिए भी जरूरी थी और अपना लापरवाही भरा गुनाह से भीड़ का ध्यान भटकाने के लिए मचाता रहा ! इत्तला पाकर वर्दी के रखवारे कानून के दुलारे आये और अपने चिरपरिचित अंदाज से शुरू करने में जुट गए ! ये जाँच कितनी सटीक सफल हुई ये तो ये भी नहीं !
अल्फ़ा न्यूज इंडिया ने अपने सूत्रों से तुरंत ज्ञात किया कि कार की क्या जानकारी है ये पुलिस को भी विदित करवाएं ! कार हिमाचल प्रदेश के नाहन के आरटीओ में रजिस्टर्ड है और मालिक शांति स्वरूप शर्मा है ये न्यू आल्टो के-10 वीएक्सआई [पेट्रोल] और एक्सपायरी डेट 30 सितम्बर 2031 है ! कार यूको बैंक से फाइनेंस करवाई गई है ! लेकिन सच जानें खबर लिखे जाने तक तो क्या अगले कई हफ्तों तक भी पुलिस को कार के बारे में इतनी जानकारी मिल पायेगी ऐसे साधनों के अभाव भी पुलिस विभाग के आड़े बने हुए हैं !