सीपीसी का वार्षिक चुनाव 25 को, मुकाबला कड़ा होने के जोर

Loading

सीपीसी का वार्षिक चुनाव 25 को, मुकाबला कड़ा होने के जोर

चंडीगढ़ ; 21 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–स्थानीय सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव अगामी 25  सम्पन्न होंगे !  इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि जसवंत राणा व् राजिंदर नगरकोटी [ट्रिब्यून], उमेश शर्मा [स्पोर्ट्स रिपोर्टर] व् वीरेंद्र सिंह रावत [न्यूज एडीटर] दैनिक भास्कर, करनैल सिंह राणा [फोटोजर्नलिस्ट], तथा रमेश हांडा, [पंजाब केसरी] खजांची पद हेतु ,  नेहा शर्मा, सौरभ दुग्गल व् संजय मल्होत्रा [पीटीसी] एकजुट होकर अलग अलग सीटों के लिए चुनाव रणक्षेत्र के रणबांकुरे बने हुए हैं ! ये चुनाव 25 मार्च को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में होंगे !
   

 जहाँ सैंकड़ों सदस्य अपने अपने मतों का उपयोग अपने अपने चेहते उम्मीदवार को विजयी ताज पहनाने के लिए करेंगे ! कुछेक  उम्मीदवार पहली मर्तबा चुनाव के अखाड़े में उतरे हैं तो कई  क्लब के पहले भी कई बार प्रभावशाली पदों पर काबिज होते रहे हैं ! सच बात तो ये है कि इन सब की करनी की बदौलत ही आज देश के नामी क्लबों में अग्रणी माना जाने वाला चंडीगढ़ प्रेस क्लब अपना सानी नहीं रखता है ! हर दिन हर कदम क्लब विभिन्न क्रियाकलापों और कार्यों में नए  मील  के पत्थर गाड़ रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158855

+

Visitors